Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुलने के बाद नीचे फिसला भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: सेंसेक्स 116 की तेजी के साथ 62,388 के साथ खुला है. तो नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की 18528 पर खुला है.
Stock Market Opening On 25th November 2022: एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 116 की तेजी के साथ 62,388 के साथ खुला है. तो नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की 18528 पर खुला है. लेकिन हरे निशान में खुलने के बाद फौरन बाजार में गिरावट आ गई. फिलहाल सेंसेक्स 112 अंकों की गिरावट के साथ तो निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
बाजार में बैंकिंग, इंफ्रा और ऑटो सेक्टर के शेयर्स तेजी के ट्रेड कर रहे जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों पर गौर करें तो 21 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो 29 शेयर में गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे तो 19 शेयर गिरावट के साथ खुला है. बैंक निफ्टी आज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 43212 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में 10 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो केवल दो शेयर गिरावट के ट्रेड कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में आज तेजी है उसपर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 1.25 फीसदी, लार्सन 0.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.60 फीसदी, एसबीआई 0.52 फीसदी, एनटीपीसी 0.41 फीसदी, भारती एयरटेल 0.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.15 फीसदी, टाटा स्टील 0.09 फीसदी, विप्रो 0.08 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट है उसमें बजाज फाइनैंस 1.22 फीसदी, नेस्ले 1.16 फीसदी, पावर ग्रिड 0.95 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.87 फीसदी, एचयूएल 0.72 फीसदी, इंफोसिस 0.68 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.60 फीसदी, सन फर्मा 0.57 फीसदी, टीसीएस 0.49 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें :
NSO Survey: शहरी इलाकों में जुलाई से सितंबर के बीच बेरोजगारी दर घटकर हुई 7.2 %, एक साल पहले थी 9.8%