Stock Market Opening On 20th January 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है. एशियाई बाजारों में तेजी के चलते बाजार में ये तेजी है. हालांकि अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 45 अँकों की तेजी के साथ 60,903 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 18,115 अंकों पर खुला है. लेकिन खुलने के बाद से बाजार में उठापटक देखी जा रही है. कभी बाजार हरे तो कभी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. 



सेक्टर का हाल 


आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल्स, एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी है. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , हेल्थकेयर , एफएमसीजी, ऑटो और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 18 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 12 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 22 शेयर तेजी के साथ खुला है जबकि 28 शेयरों में गिरावट है. एफएमसीजी सेक्टर में एचयूएल के शेयर में बड़ी गिरावट है. दरअसल कंपनी ने यूनीलीवर को दिए जाने वाले रायल्टी को बढ़ा दिया है जिसके चलते बाजार पर दबाव है. 


तेजी वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में पावर ग्रिड 0.95 फीसदी, एसबीआई 0.93 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.87 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.86 फीसदी, एचडीएफसी 0.74 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.50 फीसदी , एनटीपीसी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ खुला है. 


गिरावट वाले शेयर्स


सन फार्मा 1.99 फीसदी, एचयूएल 1.88 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.61 फीसदी, टाइटन 1.19 फीसदी, नेस्ले 0.92 फीसदी, रिलायंस 0.87 फीसदी, आईटीसी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ग्लोबल मार्केट का हाल 


गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही और नैसडैक और डाओ जोंस गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं एशियाई बाजार शुक्रवार की सुबह तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निकेई, स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताईवान और कोस्पी में तेजी के साथ ट्रेड हो रही है. 


ये भी पढ़ें 


Raghuram Rajan: राजनीति में आने के कयासों पर बोले रघुराम राजन, मैं अपने काम से हूं बेहद खुश