Stock Market Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: SGX Nifty हरे निशान में कारोबार कर रहा था जिसके चलते भारतीय बाजार के तेजी के साथ खुलने के संकेत मिल गए थे.
Stock Market Opening On 16th February 2023: दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में तेजी के साथ खुला है. एशियाई देशों के शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जिसके चलते भारतीय बाजार में भी तेजी है. बीएसई सेंसेक्स 291 अंकों के उछाल के साथ 61,566 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79 अंकों के उछाल के साथ 18,094 पर खुला है. बाजार में तेजी और बढ़ गई है और सेंसेक्स 386 तो निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ अब कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
भारतीय शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, फार्मा, मीडिया, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, इंफ्रा, एफएमसीजी के साख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी है. निफ्टी बैंक 200 अंकों की तेजी के साथ 41,920 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 46 शेयर तेजी के साथ तो केवल 4 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
तेजी-गिरने वाले शेयर
आज के ट्रेडिंग में टेक महिंद्रा 2.68 फीसदी, रिलायंस 1.14 फीसदी, सन फार्मा 1.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.83 फीसदी, एचडीएफसी 0.76 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.74 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, टीसीएस 0.67 फीसदी, एसबीआई 0.63 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि ग्रासिम 0.32 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.27 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 0.25 फीसदी बीपीसीएल 0.23 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.13 फीसदी, इंडिगो 4.14 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 1.94 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 1.55 फीसदी, बाटा इंडिया 0.64 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल बाजार का हाल
अमेरिका में डाओ जोंस 39 अंक तो नैसडैक 110 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. जिसके बाद एशियाई बाजारों में निक्केई 0.73 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 1.23 फीसदी, हैंगसेंग 2.08 फीसदी, ताईवान 0.89 फीसदी, कोस्पी 1.85 फीसदी, शंघाई 0.77 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. केवल जर्काता के बाजार में गिरावट है.
ये भी पढ़ें- DA Hike News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, पेंशनभोगियों को भी मिलेगा फायदा