Stock Market Opening On 30th December 2022: साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी आई है. बीएसई सेंसेक्स 195 अंकों की उछाल के साथ 61,329 तो एनएसई का निफ्टी 57 अंकों के उछाल के साथ 18,248 अंकों पर खुला है.


सेक्टर का हाल 


बाजार में आज एफएमसीजी को छोड़ दें तो दूसरे सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. ऑयल एंड गैस और फार्मा सेक्टर में भी खऱीदारी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर गिरावट के साथ और 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयरों में गिरावट है.



तेजी वाले शेयर 


आज जिन शेयरों में तेजी है उसपर नजर डालें तो बजाज फाइनैंस 2.18 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.03 फीसदी, टाटा स्टील 1.43 फीसदी, एसबीआई 1.22 फीसदी, विप्रो 1.13 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.06 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.93 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.91 फीसदी, लार्सन 0.68 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.63 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 



गिरने वाले शेयर 


जिन शेयरों में गिरावट है उनमें एशियन पेंट्स 0.56 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.41 फीसदी, भारती एयरटेल 0.28 फीसदी, महिंद्रा 0.25 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.25 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.24 फीसदी, आईटीसी 0.15 फीसदी, नेस्ले 0.12 फीसदी, सन फार्मा 0.11 फीसदी, एचडीएफसी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


ग्लोबल मार्केट में तेजी 


अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ था नैसडैक में 2.59 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसी के चलते एशियाई शेयर बाजार में तेजी है. निक्केई, ताईवान, स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Mamaearth IPO: Shark Tank फेम गजल अलघ की Mamaearth ने IPO लाने के लिए दाखिल किया DRHP, शिल्पा शेट्टी बेचेंगी हिस्सेदारी