Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंकों के उछाल के साथ खुला
Share Market Update: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 58,969 पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 17,598 अंकों पर खुला है.
Stock Market Opening On 2nd September 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 187 अंकों की तेजी के साथ 58,594 पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 17,601 अंकों पर खुला है. लेकिन बाजार खुलने के बाद खरीदारी लौटने के चलते सेंसेक्स फिर से 59000 अंकों के पार चला गया है.
सेक्टर का हाल
बाजार में सभी सेक्टर के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में तेजी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में 46 शेयर हरे निशान में तो 4 लाल निशान में कारोबार कर रहा है. तो सेंसेक्स के भी सभी 30 स्टॉक्स में 28 शेयर हरे निशान में तो 2 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर
जो शेयर इस गिरावट के बावजूद हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं उनमें एनटीपीसी 2.33 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.53 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.13 फीसदी, पावर ग्रिड 0.99 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.88 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.64 फीसदी, टीसीएस 0.64 फीसदी, केटक महिंद्रा 0.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.62 फीसदी, एसबीआई 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
आज का कारोबारी सत्र में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 0.55 फीसदी, श्री सीमेंट 0.54 फीसदी, बीपीसीएल 0.41 फीसदी, ग्रासिम 0.34 फीसदी, हिंडाल्को 0.31 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.24 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!
Small Saving Schemes: जानिए क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बचत योजना में निवेश पर है सबसे ज्यादा भरोसा?