ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 600 निफ्टी 200 अंकों के उछाल के साथ कर रहा ट्रेड
Share Market Today: बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी है. मिडकैप और स्मॉलकैप भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Stock Market Opeing On 23 December 2024: पिछले हफ्ते जोरदार गिरावट देखने के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. एशियाई बाजार में तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. बीएसई सेंसेंक्स 440 अंकों की तेजी के साथ खुला है. लेकिन तेजी इंडेक्स में बढ़ती चली गई. अभ सेंसेक्स 570 अंकों की उछाल के साथ 78,616 अंकों पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170 अंकों की उछाल के साथ 23757 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
इन सेक्टर्स के शेयरों में हरियाली
बाजार में आज सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग आईटी, ऑटो फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स,. एनर्जी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 373 और निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स 80 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 3 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 42 में तेजी है और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.51 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.50 फीसदी, भारती एयरटेल 1.46 फीसदी, आईटीसी 1.27 फीसदी, रिलायंस 1.14 फीसदी, टाटा स्टील 1.03 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 1.25 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.19 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 0.56 फीसदी, सिप्ला 0.41 फीसदी, सन फार्मा 0.34 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.20 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
क्या थम गई गिरावट
एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी है. जिससे भारतीय बाजारों में रौनक आई है. Nikkei 0.90 फीसदी, Strain Times 0.96 फीसदी, हैंगसेंग 0.59 फीसदी, ताइवान 2.48 फीसदी, कोस्पी 1.50 फीसदी, शंघाई 0.21 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें