Stock Market Opening On 2nd Decemeber 2022: लगातार छह दिनों तक रिकॉर्ड हाई पर क्लोज होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में ये गिरावट है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ 63,110 अंकों पर खुला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 18,764 अंकों पर खुला है. गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 63,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. फिलहाल सेंसेक्स 293 और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


सेक्टर का हाल 
बाजार में आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि मेटल्स, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी है. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 37 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ तो 23 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में आज गिरावट है. निफ्टी बैंक के 12 बैंकिंग स्टॉक्स में 6 शेयर तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


तेजी वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में खरीदारी है उनमें ओएनजीसी 2.07 फीसदी, हिंडाल्को 0.92 फीसदी, बीपीसीएल 0.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.06 फीसदी, रिलायंस 0.49 फीसदी, इंडसइंड बैंक  0.43 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.27 फीसदी, कोल इंडिया 0.20 फीसदी, आईटीसी 0.09 फीसदी और टाटा स्टील 0.09 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.  


गिरावट वाले शेयर्स 
गिरावट वाले शेयरों पर गौर करें तो आईशर मोटर्स 2.10 फीसदी, डिविज लैब 1.64 फीसदी, एचयूएल 1.63 फीसदी, बजाज ऑटो 1.46 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.45 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.43 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.19 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है.  


ये भी पढ़ें - Indian Railway: रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस सेक्शन पर रहेगा डायवर्जन, कब तक रहेगी दिक्कत