Stock Market Opening: ग्लोबल संकेतों के चलते मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, IT शेयरों में गिरावट
Share Market Update: एशियाई शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जिसके चलते भारतीय बाजार पर दबाव देखा जा रहा है.
Stock Market Opening On 2nd March 2023: बुधवार की शानदार तेजी के साथ गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. बीएसई सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 59,287 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 29 अंकों की गिरावट के साथ 17,421 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में गिरावट बढ़ गई है और सेंसेक्स 225 अंक तो निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के ट्रेड में बैंकिंग, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी सेक्टर के शेयरों में तेजी है तो आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. स्मॉल कैप मामूली तेजी के साथ तो मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तो निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ 35 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर
आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व 1.61 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.44 फीसदी, लार्सन 0.98 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.76 फीसदी, टाटा स्टील 0.62 फीसदी, हिंडाल्को 0.24 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.20 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.05 फीसदी, टाइटन 0.18 फीसदी और डिविज लैब तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरावट वाले शेयर
गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.40 फीसदी, टीसीएस 1.32 फीसदी, इंफोसिस 1.31 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.18 फीसदी, टाटा मोटर्स 1 फीसदी, विप्रो 0.69 फीसदी, एसबीआई 0.61 फीसदी और एचयूएल 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रूख
ग्लोबल बाजारों में मिलाजुला रूख नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में कुछ तेजी के साथ तो कुछ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई 0.13 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.59 फीसदी, हैंगसेंग 0.75 फीसदी, ताईवान 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि कोस्पी, जर्काता के बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार फ्लैट कारोबार कर बंद हो हुआ था.
ये भी पढ़ें
Layoffs: कार बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 500 लोगों की गई नौकरी, जानें कारण