Stock Market Opening On 9th February 2023: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में नीचे खुला है. आज बीएसई सेंसेक्स 22 अंकों की तेजी के साथ 60,581 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 17,826 अंकों पर खुला है. लेकिन बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है. सेंसेक्स अब 180 अंकों की गिरावट के साथ तो निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी बाजार को नीचे ले जा रहा है. बैंक निफ्टी 346 अंक या 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं. जबकि केवल आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर में तेजी है. मिड कैप और स्मॉलकैप इँडेक्स में भी गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 35 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ तो 21 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी समूह के ज्यादातर कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. कई स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा हुआ है.
तेजी वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार की शुरुआत में कंमिस 9.44 फीसदी, लार्सन 0.69 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.54 फईसदी, टीसीएस 0.41 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.39 फीसदी, नेस्ले 0.32 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.27 फीसदी, इंफोसिस 0.24 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.01 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 1.19 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.18 फीसदी, भारती एयरटेल 0.78 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.62 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.57 फीसदी, रिलायंस 0.51 फीसदी, एसबीआई 0.46 फीसदी, एचयूएल 0.43 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.40 फीसदी, टाटा स्टील 0.40 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
IRCTC News: केवल 2 वर्ष में ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क वसूलकर दोगुनी हो गई IRCTC की कमाई