Stock Market Opening On 17th November, 2022: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में ये गिरावट है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 61,812 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 18,358 पर खुला है. हालांकि अभी बाजार में निचले लेवल से थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है और सेंसेक्स फिलहाल 54 अंकों की गिरावट तो निफ्टी 26 अंकों नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.
सेक्टर्स का हाल
बाजार में गिरावट के बीच फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स के शेयर में तेजी है. वहीं बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 26 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट है. शेयर बाजार का मार्केट कैप फिलहाल 284.32 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो लार्सन 1.29 फीसदी, पावर ग्रिड 1.08 फीसदी, सिप्ला 0.98 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.71 फीसदी, भारती एयरटेल 0.62 फीसदी, सन फार्मा 0.61 फीसदी, अडानी इँटरप्राइजेज 0.54 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.43 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो टाटा मोटर्स 2 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.58 फीसदी, हिंडाल्को 1.36 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.35 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.34 फीसदी, टाटा स्टील 1.27 फीसदी, एचसीएल टेक 1.03 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1 फीसदी, टीसीएस 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें