Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में जारी है भारी उठापटक, बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में गिरावट
Stock Market: गिरावट के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है. रिलायंस और एल एंड टी के शेयर की बदौलत बाजार ने रिकवरी दिखाई है.
Stock Market Opening On 16th December: अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 294 की अंकों की गिरावट के साथ 62505 अंकों पर खुला है. तो एनएसई का निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18,332 अंकों पर खुला है. लेकिन निचले लेवल से बाजार ने शानदार वापसी की है. सेंसेक्स और निफ्टी अब हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स ने निचले लेवल से 455 अंक तो निफ्टी 140 अंक रिकवर किया है. फिलहाल सेंसेक्स 75 तो निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
बाजार में गिरावट के चलते बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एमएफसीजी जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांति एनर्जी, मीडिया, रियल स्टेट और इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. मिडकैप शेयरों में गिरावट है जहां स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी देखी जा रही है वहीं 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ तो 13 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शेयरों की चाल
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो लार्सन 1.21 फीसदी, रिलायंस 0.84 फीसदी, पावर ग्रिड 0.44 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.38 फीसदी, भारती एयरटेल 0.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं टीसीएस 1.06 फीसदी, इंफोसिस 1.06 फीसदी, एशियन पेंट्स 1 फीसदी, विप्रो 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यों गिरे बाजार
अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हुए. डाओ जोंस 764 अंक या 2.25 फीसदी और नैसडैक 360 अंक या 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके चलते एशियाई बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे. निक्केई, ताईवान, स्ट्रेट टाइम्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें
GST Evasion: ऑनलाइन गेमिंग ने की 23000 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, संसद में वित्त राज्यमंत्री ने किया खुलासा