Stock Market Opening On 19th January 2023: ग्लोबल संकेतों के चलते दो दिनों के शानदार तेजी के बाद  गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 60,920 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 18,132 अंकों पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 245 और निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


सेक्टर का हाल 


बाजार में केवल फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी है. लेकिन बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, इंफ्रा, एनर्जी रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ तो 21 गिरावट के साथ खुले हैं. जबकि निफ्टी के 50 शेयर में 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स 


आज के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी लाइफ 1.34 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.19 फीसदी, सिप्ला 0.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.36 फीसदी, यूपीएल 0.33 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.29 फीसदी, सन फर्मा 0.24 फीसदी, बीपीसीएल 0.20 फीसदी, आईटीसी 0.19 फीसदी, ओएनजीसी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


गिरावट वाले शेयर्स 


अडानी इंटरप्राइजेज 2.15 फीसदी, हिंडाल्को 1.90 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.34 फीसदी, टाइटन 1.05 फीसदी, विप्रो 0.95 फीसदी, लार्सन 0.92 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.86 फीसदी, इंफोसिस 0.83 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ग्लोबल मार्केट में गिरावट


बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. डाओ जोंस 1.81 फीसदी और नैसडैक 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. जिसके बाद एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. Nikkei, स्ट्रेट टाइम्स , हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  


ये भी पढ़ें 


Adani Enterprises: 27 जनवरी को खुलेगा अडानी इंटरप्राइजेज का FPO, प्राइस बैंड का हुआ एलान, मार्केट प्राइस से 10% का डिस्काउंट