Stock Market Opening On 24th November 2022: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. कच्चे तेल में गिरावट के चलते भी बाजार तेजी में तेजी है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के साथ 61,667 तो निफ्टी 58 अंकों के उछाल के साथ 18326 अंकों पर खुला है.  फिलहाल सेंसेक्स 188 और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


इन सेक्टर्स का हाल
बाजार में आज के ट्रेडिंग सत्र में मेटल्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा,  इंफ्रा, एफएमसीजी, एनर्जी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ तो 11 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी आज भी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. 110 अंकों की तेजी साथ बैंक निफ्टी 42,839 पर कारोबार कर रहा है तो पीएसयू इंडेक्स में भी तेजी जारी है. आईटी इंडेक्स में तेजी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ तो 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


चढ़ने वाला शेयर्स 
जिन शेयरों में तेजी है उनपर नजर डालें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.66 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.33 फीसदी, यूपीएल 1.29 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.08 फीसदी, बीपीसीएल 1.05 फीसदी, ओएनजीसी 0.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.52 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


गिरने वाले शेयर्स 
आज के कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज 1.74 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.25 फीसदी, भारती एयरटेल 0.34 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.32 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.19 फीसदी, नेस्ले 0.15 फीसदी, सन फार्मा 0.12 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.08 फीसदी, ग्रासिम 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  


ये भी पढ़ें 


NSE Nifty: Goldman Sachs ने कहा, 2023 में 20,500 के लेवल तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी इंडेक्स