Stock Market Opening On 20th October 2022: अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 282 अंकों की गिरावट के साथ 58824 पर खुला है. सेंसेक्स फिर से 59000 अंकों के नीचे जा फिसला है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 72 अंक नीचे 17,439 पर खुला है. 


बाजार में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे तो 41 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे वहीं 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.


बाजार में आज नेस्ले के शेयर में 1.46 फीसदी, रिलायंस 0.77 फीसदी, आईटीसी 0.58 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी, एचयूएल 0.41 फीसदी, सिप्ला 0.12 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.11 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 3.43 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.39 फीसदी, ओएनजीसी 1.33 फीसदी, हिंडाल्को 1.26 फईसदी, कोल इंडिया 1.20 फीसदी, एनटीपीसी 1.10 फीसदी, बजाज ऑटो 1.09 फीसदी, एचडीएफसी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


बाजार में 3571 शेयरों की ट्रेडिंग में 1567 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि उससे कहीं ज्यादा 1866 शेयरों में गिरावट है. 138 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 75 शेयर के भाव अपने लाइफटाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. 39 शेयर अपने 52 हफ्ते के नीचे लेवल पर है. 


ये भी पढ़ें 


Dubai Property Boom: मुकेश अंबानी के प्रॉपर्टी खरीदने के बाद दुबई में हाउसिंग बूम, लुभा रहा निवेशकों को पाम जुमेराह