Stock Market Opening: मामूली तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, आईटी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी
Share Market Update: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है. इंफोसिस के आज नतीजे आने वाले हैं.
Stock Market Opening On 12th January 2023: भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई बाजारों के मिलेजुले रूख के चलते बाजार सीमित दायरे में खुला है. बीएसई सेंसेक्स 10 अंकों की तेजी के साथ 60,115 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 17,902 अंकों की तेजी पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 33 और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
बाजार में आज आईटी, ऑटो, बैंकिंग, पीएसयू बैंक एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में तेजी है वहीं फार्मा, एनर्जी एफएमसीजी, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में मामूली तेजी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
तेजी वाले शेयर
आज के ट्रेड में एचसीएल टेक 1.35 फीसदी, टाइटन 1.12 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.78 फीसदी, लार्सन 0.74 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.69 फीसदी, नेस्ले 0.62 फीसदी, विप्रो 0.60 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
बाजार में आज एशियन पेंट्स के शेयर 1.05 फीसदी, टाटा स्टील 0.72 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.59 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.35 फीसदी, एसबीआई 0.30 फीसदी, पावर ग्रिड 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
महंगाई दर और आईआईपी के आंकड़ों पर नजर
आज दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित किए जायेंगे. जिस पर बाजार की नजर रहेगी. खुदरा महंगाई दर के आंकड़े पर ये निर्भर करेगा कि फऱवरी महीने में आरबीआई अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों को लेकर क्या निर्णय लेती है.
यह भी पढ़ें- UPI for Fund Transfer: इन 10 देशों में NRI इंटरनेशनल नंबर से ही कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए क्या है अपडेट