Stock Market Opening On 6th Januray 2023: दो दिन लगातार के साथ बंद होने होने के हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स में 35 अंक की तेजी के साथ 60,388 तो एनएसई का निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 18008 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. लेकिन बाजार तेजी के साथ खुलने के बाद लाल निशान में ट्रेड करने लगा. बैंक निफ्टी में गिरावट के चलते बाजार में गिरावट आ गई. लेकिन अब सेंसेक्स 152 अंक तो निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरेल अपडेट
बाजार में एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और फार्मा स्टॉक्स को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट है.
तेजी वाले शेयर
आज के कारोबारी सत्र में आईटीसी 1.05 फीसदी, रिलायंस 1.03 फीसदी, नेस्ले 0.71 फीसदी, एचयूएल 0.64 फीसदी, लार्सन 0.61 फीसदी, सन फार्मा 0.60 फीसदी, पावर ग्रिड 0.50 फीसदी, टाटा स्टील 0.43 फीसदी, टाइटन 0.37 फीसदी, एचडीएफसी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरावट वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो टीसीएस 0.92 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.76 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.54 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.48 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.45 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.32 फीसदी, इंफोसिस 0.23 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.20 फीसदी, महिंद्रा एँड महिंद्रा 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें