Stock Market Opening On 26 November 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. बैंकिंग स्टॉक्स और सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 305 अंकों के उछाल के साथ 80415 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों के उछाल के साथ 24,343 अंकों पर खुला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी के आईटी इँडेक्स में 500 अँकों से ज्यादा की तेजी है. इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबबार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 380 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 स्टॉक्स तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंफोसिस 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.48 फीसदी, टाटा स्टील 1.18 फीसदी, एचसीएल टेक 1.15 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.12 फीसदी, एडानी पोर्ट्स 1.98 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.14 फीसदी, सन फार्मा 1.05 फीसदी, एल एंड टी 0.81 फीसदी, एनटीपीसी 0.76 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
भारतीय बाजारों में तेजी है जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है. जापान का निकेई करीब 600 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ताईवान के एक्सचेंज में भी गिरावट है. कोस्पी और जर्काता कॉम्पोजिट भी गिरकर ट्रेडकर रहा है. केवल शंघाई कॉम्पोजिट, हैंगसेंग के मार्केट तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें