Stock Market Closing: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार ने की शानदार वापसी, हरे निशान में बंद हुआ निफ्टी
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार ने निचले स्तरों से शानदार वापसी की है. बैंकिंग, मेटल्स, मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों ने बाजार की रिकवरी में मदद की है.
Stock Market Closing On 5th December 2022: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए भारी उठापटक भरा रहा. लेकिन निचले स्तरों से लौटी खरीदारी के चलते सेंसेक्स गिरावट के साथ तो निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 62,834 तो निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
भारतीय शेयर बाजार की निचले लेवल से वापसी में बैंकिंग, मेटल्स, रियल एस्टेट, कमोडिटी सेक्टर के शेयरों का हाथ रहा है. इन सेक्टर के शेयरों खरीदारी देखी गई है. जबकि आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई. हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ तो 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड 3794 शेयरों में 214 शेयर तेजी के साथ तो 1484 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 196 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 351 शेयर अपर सर्किट के साथ तो 164 लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. बाजार का मार्केट कैप 290.42 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
तेजी वाले शेयर्स
जिन शेयरों में तेजी रही उनमें हिंडाल्को 4.36 फीसदी, टाटा स्टील 3.44 फीसदी, यूपीएल 2.44 फीसदी, कोल इंडिया 2.05 फीसदी, ओएनजीसी 2.02 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.82 फीसदी, एनटीपीसी 1.74 फीसदी, एसबीआई 1.60 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.53 फीसदी और पावर ग्रिड 0.96 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनमें अपोलो हॉस्पिटल 1.91 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.53 फीसदी, रिलायं, 1.46 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.25 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.82 फीसदी, बीपीसीएल 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
GST On Canteen Services: दफ्तर में सब्सिडी वाले कैंटीन सेवा पर देना पड़ सकता है जीएसटी!