Block Deals: बीते तीन महीने से भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. विदेशी से लेकर घरेलू निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं. तो ऐसे में बाजार में एक के बाद एक बड़े ब्लॉक डील्स देखने को मिल रहा है. ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल (Carlyle ) लॉजिस्टिक्स की स्टार्टअप कंपनी डेल्हीवरी ( Delhivery ) में अपनी 2.53 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने जा रही है. इस ब्लॉक डील में 1.84 करोड़ शेयर्स 385.5 प्रति शेयर्स के भाव पर बेचे जायेंगे.
लेकिन इस हफ्ते बाजार में बड़े ब्लॉक डील देखने को मिला है. बुधवार को पीरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनैंस में अपनी सभी 8.34 फीसदी शेयर्स ब्लॉक डील में 4630 करोड़ रुपये में बेच डाले. पीरामल एंटरप्राइजेज ने 4.9 फीसदी डिस्काउंट पर 1483 रुपये में शेयर्स बेचे. इस ब्लॉक डील का नतीजा ये हुआ कि श्रीराम फाइनैंस का स्टॉक 11.20 फीसदी के उछाल के साथ 1734 रुपये पर क्लोज हुआ है.
मंगलवार को अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Abrdn Investment Management) ने एचडीएफसी समूह (HDFC Group) की एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच डाली. अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के 2.18 करोड़ रुपये शेयर 126 गुना मुनाफा बनाने के बाद बेचा है. अबरदीन ने 4083 करोड़ रुपये में ये हिस्सेदारी बेची. इस ब्लॉक डील में डिस्काउंट में शेयर के बाद भी एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक नें जोरदार तेजी देखने को मिली थी.
इस हफ्ते टिमकेन सिंगापुर (Timken Singapore) ने टिमकेन इंडिया में अपनी 8.4 फीसदी हिस्सेदारी को 1890 करोड़ रुपये में ब्लॉक डील में बेचा है. हालांकि इस डील के बाद टिमकेन इंडिया के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
यानि इस हफ्ते महज तीन दिनों में बाजार में 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्लॉक डील में शेयरों का लेन-देन देखने को मिला है. जो भारतीय बाजार की मजबूती को दर्शाता है. बेहद आसानी के साथ अरबों की ब्लॉक डील सफल होने के बाद बाजार के जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार नई तेजी की ओर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें
एनपीएस के बढ़ते विरोध के बाद केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने का ले सकती है फैसला