Stock Market Closing On 3rd March 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी कारोबारी राहत लेकर आया है. अडानी समूह और सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. सेंसेक्स एक समय 1,000 अंकों की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 882 अंकों के उछाल के साथ 59,797 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 266 अंकों के उछाल के साथ 17,589 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में गजब की तेजी देखी गई. बैंक निफ्टी 2.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 तेजी के साथ और 4 गिरावट के साथ बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,795.65 59,967.04 59,231.58 1.50%
BSE SmallCap 27,833.97 27,905.16 27,714.69 0.64%
India VIX 12.18 12.97 11.98 -6.09%
NIFTY Midcap 100 30,697.65 30,768.60 30,600.75 0.69%
NIFTY Smallcap 100 9,337.35 9,366.10 9,295.55 0.81%
NIfty smallcap 50 4,206.60 4,221.95 4,191.55 0.77%
Nifty 100 17,385.95 17,433.90 17,241.40 1.50%
Nifty 200 9,124.95 9,149.05 9,056.85 1.39%
Nifty 50 17,594.35 17,644.75 17,427.70 0.02

चढ़ने-गिरने वाले शेयर 

आज के कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज 17 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 10 फीसदी, एसबीआई 5.14 फीसदी, भारती एयरटेल 3.28 फीसदी और रिलायंस 2.55 फीसदी के साथ बंद हुआ है. जबकि टेक महिंद्रा 2.22 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1 फीसदी, सिप्ला 0.88 फीसदी की गिरावट के सथ बंद हुआ है. 


निवेशकों की संपत्ति में उछाल

भारतीय शेयर में शानदार तेजी कते चलते निवेशकों की संपत्ति में शानदार उछाल आया है. आज के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 263.34 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि गुरुवार को 259.98 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.36 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें 

Adani Group Stocks: कौन हैं राजीव जैन, जिन्होंने अडानी समूह के स्टॉक्स खरीदकर भारतीय शेयर बाजार में भरा जोश