Stock Market Closing On 14th July 2022: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था. लेकिन बाजार में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में आ गया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 98 अंकों की गिरावट के साथ 53,416 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 15,938 अंकों पर बंद हुआ है. 


बाजार का हाल
शेयर बाजार में ऑटो, फार्मा, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. तो बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट मेटल्स, रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए तो 22 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरे निशान में तो 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.39 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.61 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.60 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.54 फीसदी, रिलायंस 0.93 फीसदी, टाइटन 0.83 फीसदी, नेस्ले 0.51 फीसदी, टाटा स्टील 0.39 फीसदी, पावर ग्रिड 0.37 फीसदी महिंद्रा 0.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.



गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 1.60 फीसदी, एचसीएल टेक 1.54 फीसदी, विप्रो 1.30 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.28 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.28 फीसदी, टीसीएस 1.24 फीसदी, एसबीआई 1.23 फीसदी, इंफोसिस 1.10 फीसदी, आईटीसी 1.10 फीसदी, आईटीसी 1.02 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


WPI Inflation Data In June 2022: सरकार के कदमों के चलते थोक महंगाई दर में आई कमी, पर अभी भी महंगाई दर 15% के ऊपर


SBI Home Loan Rates: बेहतर CIBL Score से सस्ते दर पर मिलता है कर्ज, जानिए एसबीआई के लेटेस्ट होम लोन रेट्स