Stock Market Opening: हरे निशान में खुलने के बाद मुनाफावसूली के चलते गिरा बाजार, आईटी स्टॉक्स नीचे कर रहे ट्रेड
Share Market Update: बाजार में गिरावट है लेकिन इसके बावजूद स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

Stock Market Opening On 13th January 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार में ये तेजी है. बीएसई सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ 60,044 अंकों पर खुला है जबकि एनएसई निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 17,867 पर खुला. लेकिन हरे निशान में खुलने के बाद बाजार लाल निशान में आ गया. सेंसेक्स 106 तो निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी , एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी जा रही है जबकि मेटल्स, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के शेयरों में तेजी है. मिडकैप में जहां गिरावट है स्मॉलकैप इँडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग स्टॉक्स खासतौर से सरकारी बैंकों के शेयर बाजार को सहारा दे रहे हैं. सरकारी बैंकों के शेयर में तेजी देखी जा रही है.
तेजी वाले शेयर
आज का कारोबार में इंडसइंड बैंक 1.05 फीसदी, टाटा स्टील 0.97 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.87 फीसदी, पावर ग्रिड 0.61 फीसदी, एनटीपीसी 0.57 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.54 फीसदी, एसबीआई 0.46 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.32 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.30 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरावट वाले शेयर
एचसीएल टेक 1.78 फीसदी, लार्सन 1.20 फीसदी, टेक महिंद्रा 1 फीसदी, सन फार्मा 0.79 फीसदी, एचडीएफसी 0.78 फीसदी, रिलायंस 0.69 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.61 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी, और एक्सिस बैंक 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

