BSE Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नए माइलस्टोन को छूने में कामयाब हुआ है. पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैप 414.62 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. इससे पहले 29 नवंबर 2023 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर को पार करने में सफल हुआ था. महज छह महीने में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट वैल्यू में एक ट्रिलियन डॉलर का उछाल आया है.
नए हाई पर मार्केट कैप
मंगलवार 21 मई 2024 को मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 414.62 लाख करोड़ रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है और इसी के साथ डॉलर टर्म्स में भी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार जाने में कामयाब रहा है. हालांकि बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अभी भी अपने लाइफटाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है.
मोदी-शाह के बयान ने भरा जोश
जिस रफ्तार के साथ भारतीय शेयर बाजार का मार्केट वैल्यू बढ़ा है वो हैरान करने वाला है. पिछले वर्ष 29 नवंबर, 2024 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक लक्ष्य को पार करने में सफल रहा था. लेकिन महज छह महीने के भीतर भारतीय शेयर बाजार के मार्केट वैल्यूएशन में एक ट्रिलियन डॉलर का उछाल आया है और ये 5 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. 13 मई 2024 को गृह मंत्री अमित शाह और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार के नए हाई तो छूने के संकेत दिए तब से ही बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
3 वर्ष में 2 ट्रिलियन बढ़ा मार्केट कैप
5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप की उपलब्धि के साथ ही भारतीय शेयर बाजार दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. अमेरिकी शेयर बाजार पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर चीन, तीसरे पर जापान ,चौथे स्थार पर हांगकांग का शेयर बाजार है. 29 मई 2007 को भारतीय शेयर बाजार ने 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के लक्ष्य को पार किया था. उसके 10 वर्ष के बाद 16 मई 2017 को 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप हो गया. 24 मई 2021 को 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप को छूने में भारतीय शेयर बाजार कामयाब हुआ था. 29 नवंबर 2023 को 4 ट्रिलियन डॉलर और 21 मई 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के ऐतिहासिक हाई को पार करने में सफल रहा है.
ये भी पढ़ें
SBI चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू को अचानक FSIB ने किया स्थगित, नई सरकार के गठन के बाद होगी तारीख तय