Share Market Update: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हो रहा है. भारी खरीदारी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स में 1,000 अंकों की तेजी देखी जा रही है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ते हुए 306 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 


सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी
निवेशकों की खऱीदारी के बदौलत सेंसेक्स 1.000 अंकों की तेजी के साथ 53,991 पर जा पहुंचा. वहीं निफ्टी 311 अंकों की तेजी के साथ दिन के उच्चतम स्तर 16,153 अंकों तक पहुंचा. निफ्टी फिर से 16,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार में ये तेजी बैंकिंग सेक्टकर, आईटी, एफएमसीजी , मेटल्स, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी के चलते आई है. 


ये शेयर में है तेजी
इंटेलेक्ट डिजाइन के शेयर में 8.17 फीसदी, हिंडाल्को में 7.80 फीसदी, वेदांता 7.48 फीसदी, कोल इंडिया में 5.85 फीसदी, ओएनजीसी के शेयर में 5.37 फीसदी, नाल्को में 5.34 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील के शेयर 4.63 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. मारुति के शेयर में 3.37 फीसदी तो रिलायंस के शेयर 3.43 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. 


कैसे खुला था बाजार
इससे पहले आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 311.35 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के बाद 53,285 पर खुला था तो एनएसई का निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के बाद 15,912 पर खुला था. 


ये भी पढ़ें 


LIC Share Listing: LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट


LIC IPO Listing: जानिए कैसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के साथ एलआईसी बन गई देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी!