Stock Market Closing On 16 May 2024: भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार में दोपहर बाद निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते सेंसेक्स फिर से 73000 के पार जाकर क्लोज हुआ है. बाजार में ये तेजी बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते देखने को मिली है. मिडैकप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खऱीदारी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 676 अंकों के उचाल के साथ 73,664 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 203 अंकों के उचाल साथ 22403 अंकों पर क्लोज हुआ है.
मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ का उछाल
बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 407.35 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 404.25 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के निवेशकों की संपत्ति में 3.09 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी तेजी रही. केवल सरकारी बैंकों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. 3952 शेयरों में 2140 शेयर तेजी के साथ और 1689 गिरकर बंद हुए. आज इंडिया Vix .38 फीसदी घटकर 19.99 के लेवल पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 स्टॉक्स तेजी के साथ और केवल 5 गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.05 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.66 फीसदी, भारती एयरटेल 2.53 फीसदी, इंफोसिस 2.26 फीसदी, टाइटन 2.17 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.72 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.48 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि मारुति सुजुकी 2.16 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.15 फीसदी, एसबीआई 1.04 फीसदी, पावर ग्रिड 0.78 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें