Stock Market Update 15th Feb 2022: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हो रहा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1528 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 57000 के आंकड़े को पार करते हुए 57,934 के आंकड़े पर ट्रेड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाते हुए 444 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी में अभी 444 अंकों की तेजी के साथ 17,279 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल बाजार में तेजी रुस के रुख में नरमी के चलते आया है. वहीं कच्चे तेल के दामों में भी नरमी आई है.
बैंकिंग ,स्टॉक्स, आईटी और ऑटो स्टॉक्स बाजार में इस शानदार तेजी को लीड कर रहे हैं. निवेशकों द्वारा जबरदस्त खऱीदारी देखी जा रही है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
Eicher Motors श्री सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल विप्रो के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. बाजार में इस तेजी की बड़ी अमेरिकी शेयरों बाजार के तेजी के साथ खुलने को भी माना जा रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के संकेत दे रहा है जिसके चलते बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
आपको बता दें निफ्टी के 50 शेयरों में 46 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. केवल 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं केवल एक शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
आपको बता दें इससे पहले दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. जिसके चलते निवेशकों को 12 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें