(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investors Wealth Rises: चुनावी नतीजों के रुझान से शेयर बाजार में रौनक, निवेशकों की संपत्ति में 5.4 लाख करोड़ का जबरदस्त उछाल
Share Prices: विधानसभा चुनावों के नतीजों के रुझान और विदेशी शेयर बाजार से मिले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी है जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में 5.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.
Investors Wealth Shoots Up: गुरुवार के शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ है. विधानसभा चुनावों के नतीजों के रूझान और विदेशी शेयर बाजार से मिले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ खुला. जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में दे5.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1241 तो निफ्टी 360 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
निवेशकों की संपत्ति में 5.4 लाख करोड़ का इजाफा
घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति 5.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. गुरुवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 2,53,61,401 करोड़ रुपये पर आ गया जो बुधवार को 2,48,32,780 करोड़ रुपये था. पिछले तीन दिनों में शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति करीब 15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.
शेयरों के भाव हुए आकर्षक
दरअसल जो निवेशकों बीते दो साल में बाजार में तेजी का लाभ लेने से चूक गए थे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को निवेश का बड़ा मौका मिल गया है. कई शेयरों में 20 फीसदी से लेकर 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में निवेशक इस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए बीते दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट के चलते भी शेयर बाजार में तेजी है.
ये भी पढ़ें :
Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट