Investors Wealth Shoots Up: सोमवार को वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बाजार में जबरदस्त खरीदारी के चलते आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. सेंसेक्स करीब 1100 तो निफ्टी 322 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ का इजाफा
घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. सोमवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 253.13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 258.06 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
शेयरों के भाव हुए आकर्षक
दरअसल हाल के दिनों में शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद निवेशकों को निवेश का बड़ा मौका मिल गया है. कई शेयरों में 20 फीसदी से लेकर 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में निवेशक इस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है.
क्यों है बाजार में तेजी
दरअसल मानसून समय पर पहले आ रहा है जो फसलों के लिए अच्छा है. वहीं चीन में लॉकडाउन में ढील दी गई है जिससे बाजार बेहद राहत महसूस कर रहा है. वहीं ब्याज दरों के महंगा होने पर ब्रेक लगने के आसार है जिससे बाजार में खुशी नजर आ रही है. अमेरिका के फेडरल रिजर्व के बैठक के मिनट्स के मुताबिक ब्याज दरों के बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है.
ये भी पढ़ें
Ethos IPO: बेहद निराशानजनक रही Ethos IPO की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 10 फीसदी नीचे फिसला शेयर