Indian Women Businessmen: भारत के पुरुष बिजनेसमैन की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, जिन लोगों ने बेशुमार दौलत तो बनाई ही साथ ही देश में अरबों डॉलर की कंपनी खड़ी की. हालांकि इस मामले में महिलाएं भी कम नहीं रही हैं. इन लोगों ने बड़ी-बड़ी कंपन‍ियों में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है. सुधा मूर्ति से नीता अंबानी तक भारत की ऐसी कई बिजनेसमैन महिलाएं हैं, जिन्‍होंने कई बड़ी कंपन‍ियों की कमान संभाल रही हैं और आज इनके पास बेशुमार दौलत है. 


सुधा मुर्ति 


भारतीय एक फेमस आईटी कंपनी इंफोसिस के चेयरमैन सुधा मूर्ति का नाम कौन नहीं जानता है. वह एक राइटर, परोपकारी और टीचर होनके साथ ही एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सुधा कुलकर्णी की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति से हुई थी. इनका जन्म 1951 में हावेरी, कर्नाटक में एक कन्नड़ भाषी परिवार में हुआ था. उन्‍होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. वहीं कंप्‍यूटर साइंस में मास्‍टर की डिग्री ली है. इंफोसिस से पहले वे कई अन्‍य संस्‍थानों में काम किया. धा मूर्ति भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी (TELCO) में सेलेक्‍ट होने वाली पहली महिला इंजीन‍ियर थीं. इन्‍हें  2023 में  पद्म श्री मिला था. इन्‍होंने अग्रेंजी और कन्‍नड़ में 30 से ज्‍यादा पुस्‍तकें लिख चुकी हैं. 


रोशनी नादर की नेटवर्थ


रोशनी नादर शिव नादर की बेटी और एक प्रमुख भारतीय आईटी समूह एचसीएल कंपनी की मौजूदा सीईओ हैं. उन्‍होंने भारत में वसंत वैली स्‍कूल से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी में शामिल हो गईं. यहां उन्‍होंने रेडियो, टीवी और फिल्‍म पर फोकस करते हुए संचार में पढ़ाई की. एमबीए के साथ ही उन्‍होंने ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की.  द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है. उन्हें भारत की सबसे सफल युवा व्यवसायी और महिला उद्यमियों में से एक माना जाता है. 


नीता अंबानी का कारोबार 


नीता मुकेश अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के चेयरमैन हैं. साथ ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के अध्‍ययक्ष, संस्थापक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्‍टर है. उन्होंने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उनकी शादी भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी से हुई है. नीता अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग की मालकिन भी हैं. स्टेटिस्टा के अनुसार, 2022 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल संपत्ति 6.4 ट्रिलियन रुपये थी. 


इंद्रा नूई 


नूई अमेजन के निदेशक मंडल की वर्तमान सदस्य हैं , वह पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और सीईओ भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1975 में मद्रास विश्वविद्यालय से फिजिक्‍स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. साथ ही 1976 में भारतीय मैनेजमेंट संस्थान कलकत्ता से डिप्‍लोमा भी किया. आगे की पढ़ाई के लिए नूई को 1978 में येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की. बिजनेस टुडे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 350 मिलियन डॉलर है. 


ये भी पढ़ें