भारत में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. खासतौर से अगर आप देश के टॉप 5 शहरों में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो रेट सुनकर आपको चक्कर आ सकता है. हालांकि, इसके बाद भी देश के लोग ना सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. चलिए, आज आपको इस खबर में उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं.


किन देशों में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी ले रहे भारतीय


मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के वो टॉप देश जहां सबसे ज्यादा भारतीय प्रॉपर्टी ले रहे हैं, उनमें ग्रीस पहले नंबर पर है. जबकि, दूसरे नंबर पर है तुर्किए. इस देश में भी भारतीय लोग प्रॉपर्टी में जमकर निवेश कर रहे हैं. आपको बता दें, तुर्किए में लगभग 99 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. वहीं तीसरे नंबर पर कैरेबियन देश हैं, जहां भारतीय सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा, माल्टा और स्पेन में भी भारतीय लोग जमकर घर खरीद रहे हैं.


दूसरे देशों में घर क्यों ले रहे हैं भारतीय


दूसरे देशों में प्रॉपर्टी खरीदने के पीछे भारतीयों की पहली सोच गोल्डन वीजा हासिल करना है. इसके अलावा, भारतीय लोगों के भीतर हमेशा एक बात रहती है कि विदेश में भी उनका अपना घर हो. अगर कोई देश उन्हें अपने यहां घर खरीदने का मौका देता है तो भारतीय वहां निवेश कर देते हैं. ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देश इसके बड़े उदाहरण हैं. इन देशों में आम भारतीयों के अलावा बड़े-बड़े स्टार्स ने भी घर खरीदे हैं.


ग्रीस में सबसे ज्यादा निवेश क्यों कर रहे भारतीय


दरअसल, ग्रीस ने साल 2013 में गोल्डन वीजा कार्यक्रम शुरू किया था. इसके अनुसार, जो भी विदेशी वहां रियल एस्टेट, सरकारी बांड या अन्य अनुमोदित साधनों में कम से कम €250,000 (2,21,70,250 रुपये) निवेश करेंगे तो उन्हें ग्रीस सरकार गोल्न वीजा देगा. ग्रीस के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका (USA) जैसे देश भी थोड़े निवेश पर गोल्डन वीजा देते हैं.


ये भी पढ़ें: Reliance Jio Listing: जियो की 2025 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग संभव, Jefferies ने कहा, रिलायंस का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न!