भारतीयों में महंगी घड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले इक्का-दुक्का हाथों में दिखने वाली घड़ियां अब अपर मिडिल और अपर क्लास के घरों में आसानी से जगह बनाती जा रही हैं. टाइटन एज, रागा, स्टेलर और नेब्युला जैसे ब्रांड भारतीयों को पसंद आने लगे हैं और घड़ी अब स्टेटस सिंबल बन चुकी है. स्मार्टवॉच के युग में भी घड़ियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. 


सोशल मीडिया और सेलिब्रिटी ने किया युवाओं को प्रभावित 


ऐसा माना जाने लगा था कि स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच आने वाले समय में लोगों के हाथों से घड़ियां गायब कर देंगे. इनकी उपयोगिता पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन, सोशल मीडिया और सेलिब्रिटी ने लोगों के हाथ में दोबारा से घड़ियां पहुंचा दीं. साथ ही महंगी घड़ियों के लिए भी युवाओं का क्रेज देखने लायक है. वो स्मार्टवॉच के साथ ही घड़ियों पर भी काफी पैसा खर्च कर रहे हैं. युवाओं के लिए कपड़े, जूते और घड़ियां एक जरूरत बन गईं हैं. महंगी घड़ियां के साथ ही बजट में फिट बैठने वाली घड़ियां भी लोगों को काफी पसंद आने लगी हैं.  


विदेशी कंपनियां भी आ रहीं भारत 


टाइटन कंपनी लिमिटेड की सीईओ सुपर्णा मित्रा के अनुसार वह इस बदले हुए ट्रेंड को एक अवसर के तौर पर देख रही हैं. सोशल मीडिया से इस सेगमेंट को काफी फायदा पहुंचा है. घड़ियां अब फैशन सिंबल भी बन गई हैं. युवाओं ने इस नए ट्रेंड को स्वीकारा है. टाइटन इसे एक अवसर के तौर पर देखती है और इस दिशा में काम कर रही है. कंपनी की प्रीमियम रिटेल चेन हीलिओस (Helios) के देशभर में 195 स्टोर खुल चुके हैं. हम नए ब्रांड भी अपने पोर्टफोलियो में लगातार जोड़ रहे हैं. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने दो स्विस कंपनियों मिलस और अर्नेस्ट बोरेल को अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ ही जल्द ही चेरिअल और यू-बोट भी कंपनी के स्टोर्स पर दिखाई देंगे.  


सस्ती घड़ियां भी कमाल कर रहीं 


सस्ती घड़ियों के ब्रांड फास्ट्रैक और टाइटन अपनी-अपनी केटेगरी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टियर-2 और 3 शहरों में इनकी अच्छी मांग है. फास्ट्रैक ब्रांड की घड़ियां आपको 1800 से 6000 रुपये के बीच उपलब्ध हैं और टाइटन को 6000 से 13 हजार रुपये में लिया जा सकता है. जल्द ही कंपनी 15 हजार रुपये से ऊपर की घड़ियां भी बाजार में उतारेगी.


स्मार्टवॉच खपत में अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ नंबर वन बना भारत 


टाइटन देश की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टवॉच कंपनी भी बन चुकी है. भारत ने चीन और अमेरिका को स्मार्टवॉच बिक्री के मामले में पीछे छोड़कर नंबर वन की गद्दी हासिल कर ली है. 


ये भी पढ़ें 


Vande Bharat Train: दिवाली और छठ के लिए नई दिल्ली से पटना के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल