Visa Free Countries: ये है भारतीय पासपोर्ट की ताकत, इन 58 देशों में वीजा की नहीं पड़ती जरूरत
Indian Passport: भारत का पासपोर्ट दुनिया में 82वें नंबर पर रखा गया है. दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर का है, जो आपको बिना वीजा के 195 देशों में एंट्री दिला सकता है.
Indian Passport: पासपोर्ट विदेश में किसी भी देश के नागरिक की सबसे बड़ी ताकत होता है. विदेश जाने पर आपको अपने पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा होता है. भारतीय पासपोर्ट भी पिछले कुछ सालों में तेजी से मजबूत हुआ है. इसकी ताकत को स्वीकारते हुए 58 देशों ने हमारे नागरिकों के लिए वीजा की जरूरत ही खत्म कर दी है. भारत के नागरिक इन देशों में आसानी से कभी आ और जा सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं देशों के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं.
दुनिया में 82वें नंबर पर है भारतीय पासपोर्ट
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट को दुनिया में 82वें नंबर पर रखा गया है. ताकतवर पासपोर्ट की मदद से आपको वीजा हासिल करने की दिक्कतें सामने नहीं आतीं. यह आपके लिए दुनिया घूमने के ज्यादा मौके पैदा करता है. अफ्रीका में अंगोला, सेनेगल और रवांडा में भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा बारबाडोस, डोमिनिका, एल सल्वाडोर, ग्रेनेडा, हैती, सेंट किट्स एंड नेविस और त्रिनिदाद एंड टोबागो जैसे देशों में भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं. पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान के साथ ही एशिया और ओसेनिया के कई देश भी भारतीय वीजा को पूरा सम्मान देते हैं.
इन 10 देशों में सबसे ज्यादा जाते हैं भारतीय
- यूनाइटेड अरब अमीरात
- अमेरिका
- थाईलैंड
- सिंगापुर
- मलेशिया
- यूनाइटेड किंगडम
- ऑस्ट्रेलिया
- कनाडा
- सऊदी अरब
- नेपाल
पहले नंबर पर है सिंगापुर का पासपोर्ट
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स पासपोर्ट की रैंकिंग करने के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (IATA) के डेटा का इस्तेमाल करता है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सिंगापुर रहा है. यहां के नागरिक बिना वीजा के 195 देशों में एंट्री ले सकते हैं. फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम इस लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं. अमेरिका का पासपोर्ट नीचे 8वें स्थान पर आ गया है. यह कभी दुनिया में पहले नंबर पर होता था.
ये भी पढ़ें
Ola Electric IPO: हो जाइए तैयार, इस दिन खुलने वाला है ओला इलेक्ट्रिक का 6000 करोड़ रुपये का आईपीओ