London Property Market: लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा भारतीयों के पास प्रॉपर्टी? जानें इस दावे में कितना दम
Do Indians own most property in London?: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है, जिसके अनुसार लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा प्रॉपर्टी अब भारतीयों के पास है. आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई...
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा वायरल हो रहा है. उसमें कहा जा रहा है कि दुनिया के सबसे बड़े शहरों में एक लंदन में अब अंग्रेजों से ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों के पास है. इस दावे के साथ लोग कई तरह की बातें बना रहे हैं. चूंकि लंदन उस ब्रिटेन की राजधानी है, जिसने 1947 में आजादी से पहले भारत पर लंबे समय तक शासन किया था, इस कारण दावे को लोग रिवर्स कॉलोनियलिज्म से भी जोड़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस वायरल दावे के पीछे कितनी सच्चाई है.
लंदन के रियल एस्टेट पर भारत का वर्चस्व
ब्रिटेन के टॉप डेवलपर में से एक Barratt London ने लंदन रियल एस्टेट को लेकर करीब एक साल पहले एक रिपोर्ट तैयार की थी. उक्त रिपोर्ट में पहली बार यह बात सामने आई थी कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन के प्रॉपर्टी मार्केट पर भारतीयों ने प्रभुत्व की स्थिति बना ली है. Barratt London के अनुसार, लंदन में रियल एस्टेट के मामले में भारतीय लोग अंग्रेजों से आगे निकल चुके हैं और प्रॉपर्टी के स्वामित्व के मामले में पहले स्थान पर हैं.
तीसरे नंबर पर पड़ोसी पाकिस्तान
Barratt London की रिपोर्ट बताती है कि ब्रिटेन की राजधानी में प्रॉपर्टी रखने वाले कई भारतीय ऐसे हैं, जो कई पीढ़ियों से लंदन में रह रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी इन्हीं भारतीयों के पास है. उसके बाद नॉन-रजिस्टर्ड भारतीय, ब्रिटेन से बाहर कहीं रह रहे इन्वेस्टर्स और पढ़ाई-लिखाई के लिए ब्रिटेन पहुंचे विद्यार्थियों का नंबर है. राष्ट्रीयता के मामले में लंदन में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी रखने में ब्रिटिश दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी हैं.
सोथेबीज की रिपोर्ट में भी पुष्टि
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म सोथेबीज की एक हालिया रिपोर्ट भी इस मामले में नई जानकारियां देती है. सोथेबीज की रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल यानी 2022 में लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भारत के अल्ट्रा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स यानी भारत के टॉप रईस लोग सबसे आगे रहे. इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि अब लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों के पास है.
करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार
Barratt London का दावा है कि भारतीय लोग अभी भी लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार बैठे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों में भारतीय अव्वल हैं. भारतीय लोग ब्रिटेन की राजधानी में एक से लेकर 3 बेडरूम के अपार्टमेंट के लिए 2.9 लाख पाउंड से 4.5 लाख पाउंड तक खर्च करने के लिए तैयार हैं. भारतीय करेंसी में यह रकम 3 करोड़ से 4.5 करोड़ रुपये हो जाती है.
भारतीय धनकुबेरों की पहली पसंद लंदन
अब Barratt London की रिपोर्ट हो या सोथेबीज की, उनके दावे कहीं से अतिश्योक्ति नहीं लगते हैं. इसे समझने के लिए हम कुछ चुनिंदा मामलों को उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं. ब्रिटेन के सबसे बड़े अमीर अभी भारतीय मूल के हिंदुजा ब्रदर्स हैं. उनके पास लंदन की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है. उन्होंने कई ऐतिहासिक इमारतें खरीदी हैं. भारतीय मूल के लक्ष्मी निवास मित्तल और अनिल अग्रवाल भी लंदन के महंगे घरों में रहते हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी ने भी ब्रिटेन में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी थी. भारतीय धनकुबेरों के लिए लंदन लंबे समय से पहली विदेशी पसंद रहा है.
ये भी पढ़ें: हीरो के सीएमडी पवन मुंजाल की बढ़ी मुसीबत, ईडी ने दिल्ली में अटैच की 25 करोड़ की 3 प्रॉपर्टी