दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आहट तेज हो रही है. एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर इजरायल, ईरान, फिलिस्तीन और लेबनान जैसे देशों से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में दुनियाभर में हथियारों की मांग बढ़ी है. चलिए आज आपको भारत की सबसे बड़ी हथियार कंपनियों के बारे में बताते हैं. इसके अलावा आपको ये भी बताएंगे कि इन कपनियों के एक शेयर भारतीय स्टॉक मार्केट में कितने रुपये के मिलते हैं.


भारत की कौन सी कंपनियां हथियार बनाती हैं


भारत में ऐसे तो कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं जो हथियार बनाती हैं, लेकिन सबसे बड़ी कंपनियों की बात करें तो इसमें तीन नाम निकल कर सामने आते हैं. भारतीय रक्षा पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मझगांव डॉक्स. स्वीडिश थिंक-टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों कंपनियां दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं जो हथियार बनाने का काम करती हैं.


कितने का हथियार बेचती हैं ये कंपनियां


इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में हथियारों की बिक्री के मामले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स दुनियाभर की कंपनियों में 41वें नंबर पर है. ये बिक्री 3.4 बिलियन डॉलर की थी. इसके बाद 63वें नंबर पर बीईएल यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स थी. इसने साल 2023 में 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हथियार बेचे थे. जबकि, मझगांव डॉक्स इस लिस्ट में 89वें नंबर पर है. इसने 2023 में 1 बिलियन डॉलर के हथियार बेचे थे. आपको बता दें, ये तीनों कंपनियां भारतीय सेना के लिए भी हथियार बनाती हैं.


इन कंपनियों के शेयर कितने के हैं


हथियार बनाने वाली ये तीनों ही कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) की बात करें तो इसका एक शेयर 19 नवंबर 2024 को, 4,047.80 रुपये का था. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd) के एक शेयर की कीमत 19 नवंबर 2024 को, 277.50 रुपये का था और मझगांव डॉक्स (Mazagon Dock) की बात करें तो 19 नवंबर 2024 को इसके एक शेयर की कीमत 4,061.25 थी.


ये भी पढ़ें: Boeing Layoffs: बोइंग अमेरिका में 2500 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, 17000 ग्लोबल वर्कफोर्स कम करने की है योजना