Hero IPO: आने वाला है हीरो का नया आईपीओ, शेयर बाजार में बन जाएगा ऐसा रिकॉर्ड!
Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विस सब्सिडियरी का शेयर जल्दी ही बाजार पर ट्रेड करते दिख सकता है. इसके लिए कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारियां चल रही हैं...
देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनियों में एक हीरो मोटोकॉर्प शेयर बाजार में लंबे समय बाद आईपीओ पेश करने जा रही है. यह आईपीओ हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी व फाइनेंशियल सर्विस यूनिट हीरो फिनकॉर्प का हो सकता है. यह हीरो समूह का दूसरा आईपीओ होगा.
अगले महीने फाइल होगा ड्राफ्ट
ईटी की एक रिपोर्ट क अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी का आईपीओ लाने की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए अगले महीने सेबी के पास डीआरएचपी यानी आईपीओ का ड्राफ्ट पेश किया जा सकता है. हीरो फिनकॉर्प के बोर्ड ने आईपीओ के प्रस्ताव को इसी सप्ताह बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी. उसके बाद अब ड्राफ्ट फाइल करने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस आईपीओ का साइज 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने के अनुमान जताए जा रहे हैं.
इतना बड़ा हो सकता है आईपीओ
हीरो फिनकॉर्प एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. कंपनी वाहनों के लिए फाइनेंस की सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ पर्सनल लोन व बिजनेस लोन जैसी कई वित्तीय सेवाएं पेश करती है. बताया जा रहा है कि हीरो फिनकॉर्प प्रस्तावित आईपीओ के जरिए बाजार से 5,300 करोड़ रुपये से 5,500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रयास कर सकती है. अगर यह बात सही साबित होती है तो हीरो फिनकॉर्प का प्रस्तावित इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा एनबीएफसी आईपीओ होगा.
फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल
हीरो फिनकॉर्प के 5,500 करोड़ रुपये तक के इस प्रस्तावित आईपीओ में ऑफर फोर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल हो सकते हैं. इस आईपीओ में 4 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू रह सकता है. साथ ही आईपीओ के जरिए एनबीएफसी के कुछ पुराने निवेशक ऑफर फोर सेल में 1,500 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकते हैं.
हीरो फिनकॉर्प के प्रमुख शेयरहोल्डर
हीरो मोटोकॉर्प ने इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज, जेफरीज, जेएम फाइनेंशियल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, यूबीएस, एसबीआई कैपिटल और एचडीएफसी बैंक को बैंकर बनाया है. अभी हीरो फिनकॉर्प में सबसे ज्यादा 41 फीसदी हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प के पास है. मुंजाल परिवार के पास 38 फीसदी शेयर हैं. जबकि बाकी बची हिस्सेदारी क्रेडिट सुइस, अपोलो ग्लोबल जैसे निवेशकों व हीरो मोटोकॉर्प के कुछ डीलरों के पास है.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में बढ़ा ईवी कंपनियों का वजन, शुरू हुआ भारत में पहला खास इंडेक्स