बाजार की चौतरफा बिकवाली के बीच बुधवार को भारत के सबसे महंगे शेयर ने एक बेमिसाल कीर्तिमान बना दिया. हाल ही में एक लाख रुपये के स्तर को पार करने वाले एमआरएफ शेयर ने सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार में डेढ़ लाख रुपये का स्तर छू दिया.


इंट्रा डे में यहां तक आई तेजी


एमआरएफ लंबे समय से भारत का सबसे महंगा शेयर है. पिछले साल जून में पहली बार एमआरएफ के एक शेयर की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा हुई थी. इस तरह से एमआरएफ पहला भारतीय शेयर भी बन गया था, जिसका भाव लाख रुपये में है. अब बुधवार के कारोबार के दौरान एमआरएफ के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई. इस तेजी से इसके एक शेयर का भाव डेढ़ लाख रुपये के पार निकल गया.


52-वीक के नए हाई तक गया भाव


हालांकि बाद के कारोबार में एमआरएफ के शेयरों के भाव में कुछ करेक्शन आया. कारोबार समाप्त होने के बाद एमआरएफ का शेयर बुधवार को 1.46 फीसदी गिरकर 1,34,600.05 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में एमआरएफ का शेयर एक समय 1,50,254.16 रुपये तक पहुंच गया था. यही एमआरएफ के शेयर का 52-वीक का नया हाई लेवल है.


ये हैं भारत के अन्य सबसे महंगे शेयर


भारत में अभी भी एमआरएफ के अलावा कोई शेयर लाख रुपये के स्तर तक नहीं पहुंचा है. अभी भारत का दूसरा सबसे महंगा शेयर पेज इंडस्ट्रीज का है, जिसका भाव 37,770 रुपये है. तीसरे नंबर पर 37,219 रुपये प्रति शेयर के भाव के साथ हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया है. उसके बाद चौथे स्थान पर 3एम इंडिया है, जिसके एक शेयर का भाव अभी 34,263 रुपये है. पांचवें नंबर पर श्री सीमेंट है, जिसका एक शेयर अभी 26,527 रुपये में मिल रहा है.


2016 में हुआ था 50 हजार के पार


एमआरएफ के शेयर में पिछले पांच दिनों में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में सबसे महंगे शेयर का भाव करीब 13 फीसदी महंगा हुआ है. 6 महीने में इसका भाव 32 फीसदी ऊपर गया है, जबकि एक साल में इसके भाव में 50 फीसदी की तेजी आई है. 5 साल में एमआरएफ का शेयर 105 फीसदी मजबूत हुआ है. इसका मार्केट कैप अभी 57,270 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने 50 हजार रुपये के भाव को पहली बार 2016 में हासिल किया था.


ये भी पढ़ें: साल भर में मल्टीबैगर बने 32 सरकारी स्टॉक, इन 11 शेयरों के निवेशकों का तो ट्रिपल हुआ पैसा