(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Airline Profit: इस एयरलाइन कंपनी ने की बंपर कमाई, तीसरी तिमाही में 1,422 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
Aviation Industry: एक बार फिर एविएशन इंडस्ट्री ने देश में अपनी पकड़ बना ली है. कोरोना के बाद एयरलाइन कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है. जानिए इंडिगो एयरलाइन ने कितनी कमाई की है...
Indigo Q3 Results 2023 : देश के विमानन उद्योग (Aviation Industry) में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के चलते विमानन सेक्टर बंद होने की कगार पर आ गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे दोबारा पटरी पर लौट रहा है. पिछले साल के अंत में पर्यटन (Tourism) के कारण हवाई सफर में तेजी देखने को मिली है. इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए विदेशी मुद्रा हानि को छोड़कर 20,091 मिलियन रुपये का लाभ कमाया है. एयरलाइन ने तिमाही के लिए कुल 1,422 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जिसमें 5,865 मिलियन रुपये (586.5 करोड़ रुपये) का विदेशी मुद्रा घाटा शामिल है.
इंडिगो को इतनी हुई कमाई
एविएशन सेक्टर की बड़ी कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने 1,422 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1,298 मिलियन रुपये (129.8 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ हुआ था, जो 10 गुना से अधिक रहा है.
पिछले साल से 62.6 फीसदी बढ़ा
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation Limited) द्वारा शुक्रवार को घोषित परिणामों के अनुसार, दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कुल आय 154,102 मिलियन रुपये थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 62.6 प्रतिशत अधिक है. तिमाही के लिए, यात्री टिकट राजस्व 131,624 मिलियन रुपये था, 63 प्रतिशत की वृद्धि और सहायक राजस्व 14,222 मिलियन रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24.6 प्रतिशत अधिक था.
कोरोना के बाद हुआ सुधार
मालूम हो कि, देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बाद एयरलाइन सेक्टर (Airlines Sector) रिकवर कर रहा है. देश ओर दुनिया में महामारी से जुड़े बैन हटने के बाद हवाई सफर की डिमांड में बढ़ी है. जिसके बाद एयरलाइन कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है.