(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indigo Airline: अब सस्ते किराए में आरामदायक हवाई सफर कर सकेंगे छात्र, फायदा लेने के लिए पढ़ लें पूरी डिटेल
Indigo Airline: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने स्टूडेंट्स के लिए विशेष पहल शुरू की है. अधिक किफायती एयर सर्विस का लाभ लेने के लिए छात्रों को इंडिगो वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करना होगा.
Indigo Airline: अब स्टूडेंट्स भी किफायती प्राइस में हवाई यात्रा कर सकेंगे. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष पहल शुरू की है. एयरलाइन की 'स्टूडेंट स्पेशल' प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स के लिए हवाई यात्रा को अधिक किफायती और आसान बनाया गया है. अधिक किफायती एयर सर्विस का लाभ लेने के लिए छात्रों को इंडिगो वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करना होगा. फिलहाल यह केवल इंडिगो वेबसाइट और ऐप पर ही उपलब्ध है.
इंडिगो के इस प्रोग्राम को स्टूडेंट की पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए है. इसमें खर्च, फ्लैक्सिबिलिटी और कंफर्ट पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें संशोधन शुल्क (मोडिफिकेशन चार्ज) लागू नहीं होगा जिससे छात्र बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल कर सकते हैं. इंडिगो का मानना है कि यह सुविधा छात्रों को उनके अकेडमिक जिम्मेदारियों और यात्रा व्यवस्था को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेगी.
'स्टूडेंट स्पेशल' प्रोग्राम के लिए क्या है पात्रता?
'स्टूडेंट स्पेशल' प्रोग्राम का लाभ केवल वही छात्र ले सकते हैं जिनकी उम्र कम से कम 12 वर्ष होनी चाहिए और टिकट बुकिंग के समय वैलिड स्टूडेंट आईडी भी पास में रखना होगा. इंडिगो का उद्देश्य, छात्रों के लिए हवाई यात्रा के खर्चे को कम करने के साथ-साथ उनकी एजुकेशन के लिए बेहतर सुविधा देना है.
ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, "हम छात्रों की यूनिक जरूरतों को लेकर अलर्ट हैं और इसी के हिसाब से हमने 'स्टूडेंट स्पेशल' प्रोग्राम की पहल की है. यह एक विशेष सेवा है जो छात्रों को अधिक सुविधा देकर उनकी यात्रा को और भी अधिक आसान और सुविधाजनक बनाता है. इसके जरिए हम स्टूडेंट्स की हवाई यात्रा को आसान और बिना किसी झंझट का टेंशन फ्री बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इंडिगो को छात्रों की यात्रा का हिस्सा बनने की खुशी हो रही है."
ये भी पढ़ें