Indigo Update: इंडिगो के डायरेक्टर पद से राकेश गंगवाल ने दिया इस्तीफा, 5 सालों में बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी, राहुल भाटिया के साथ था विवाद
Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने डॉयरेक्टर पद से अपने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ विवाद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.
Indigo Airlines Update: इंडिगो ( Indigo) एयरलाइंस की मालिकाना हक वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने तत्काल प्रभाव से डॉयरेक्टर पद से अपने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ जारी विवाद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.
इंडिगो बोर्ड को लिखे एक पत्र में, गंगवाल ने कहा कि वह इंटरग्लोब में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे अगले पांच से अधिक वर्षों में कम करने का इरादा रखते हैं. विमानन क्षेत्र के दिग्गज गंगवाल के पास इंटरग्लोब में 14.65 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास 8.39 फीसदी हिस्सेदारी है. राकेश गंगवाल ने एक बयान में कहा, "जबकि नए निवेशकों को कंपनी के शेयर की कीमत में संभावित वृद्धि से लाभ होना चाहिए, मेरी हिस्सेदारी में धीरे-धीरे कमी से मुझे कुछ लाभ मिल सकता है.
दरअसल राकेश गंगवाल का इस्तीफा और दूसरे सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद को एक नया आयाम दिया है. दोनों के बीच एयरलाइन चलाने को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है. इस महीने की शुरुआत में, इंडिगो ने राहुल भाटिया को प्रबंध निदेशक के रूप में नामित किया है. गंगवाल के इस्तीफे से पता चलता है कि सह-संस्थापकों के बीच मतभेद जारी हैं.
गंगवाल ने यह भी मांग की कि फर्म की कोई भी जानकारी उनके साथ साझा नहीं की जानी चाहिए जो कि यूपीएसआई हैं और निदेशक के रूप में उनके इस्तीफे के बाद, "ऐसी जानकारी साझा करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें