IndiGo Sale: गणेश चतुर्थी के मौके पर इंडिगो का स्पेशल ऑफर जो दिलाएगा त्योहारी सीजन में सस्ते टिकिट्स
IndiGo Special Homecoming Sale: इंडिगो ने त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों को सस्ती कीमत में देने के लिए ऑफर निकाला है. इसके जरिए आप गणेशोत्सव से लेकर आने वाले त्योहारों में सस्ती हवाई टिकट ले सकते हैं.

IndiGo Sale: अगर आप गणेश चतुर्थी या गणेशोत्सव के मौके पर अपने घर जाना चाहते हैं या कहीं घूमने के लिए रवाना होना चाहते हैं तो इंडिगो आकर्षक ऑफर लेकर आई है, जिसके जरिए आपको सस्ते टिकिट्स मिल सकते हैं. गणेशोत्सव और आने वाले त्योहारी सीजन में हवाई पैसेंजर्स को अपने परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिल सके, इंडिगो का ऑफर इस बात को ध्यान में रखकर लाया गया है.
कब से कब तक है इंडिगो का ऑफर
इस सीमित समय के प्रमोशन ऑफर के जरिए यात्रीगण 25 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सस्ती हवाई टिकटों का फायदा ले सकते हैं. इसके जरिए राउंड-ट्रिप के लिए हवाई यात्री 15 फीसदी तक का डिस्काउंट अपने टिकटों पर ले सकते हैं. 25 सितंबर से अगले साल 31 मार्च तक आने-जाने वाली फ्लाइट्स में एयर पैसेंजर्स 15 फीसदी तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
कितना समय बचा है ऑफर के लिए
इंडिगो ने सोमवार 18 सितंबर को इस ऑफर को निकाला था और ये 20 सितंबर बुधवार तक के लिए लागू रहेगा. इन दो दिनों में हवाई यात्री सस्ती दरों पर हवाई टिकट बुक कर सकते हैं.
The #HomecomingSale is live.
— IndiGo (@IndiGo6E) September 18, 2023
Save up to 15% on website and app bookings using code ‘6EHOME’. Hurry, book before 21st September, 2023. Offer valid only on round-trip bookings. T&C apply. https://t.co/7cXS00j0Yq #goIndiGo #IndiaByIndiGo #Sale pic.twitter.com/Kef9GZkuMs
कैसे लें इस ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यात्रियों को केवल इंडिगो की वेबसाइट, इंडिगो की मोबाइल ऐप और इंडिगो के ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए टिकट बुक करना है. इस के लिए उन्हें फ्लाइट बुक करते समय एक प्रोमो कोड को अप्लाई करना होगा. इस सेल को लाने का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ी हुई ट्रैवल डिमांड को बढ़ाना और पूरा करना है. ये ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सब पर लागू होगा, जिसमें इंडिगो कोडशेयर कनेक्शन्स भी शामिल हैं.
इंडिगो का एक्स पोस्ट बन रहा आकर्षण का केंद्र
Bappa is coming home! #HappyGaneshChaturthi #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/v1YH6gf3lW
— IndiGo (@IndiGo6E) September 19, 2023
इंडिगो ने आज सुबह गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें लिखा कि Bappa is coming home! #HappyGaneshChaturthi #goIndiGo #IndiaByIndiGo यानी बाप्पा घर आ रहे हैं... इसके साथ गणपति बाप्पा की इंडिगो में बैठे हुए तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें वो मोदक का आनंद लेते हुए सफर कर रहे हैं यानी भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं. इस पोस्ट को कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

