Indigo Vs Mahindra: महिंद्रा और इंडिगो के बीच '6E' के इस्तेमाल को लेकर क्यों शुरू हो गई कानूनी लड़ाई?
Indigo-Mahindra Case: इंडिगो ने महिंद्रा पर मुकदमा दायर कोर्ट से कंपनी के 6e ट्रेडमार्क वाले ब्रांड के इस्तेमाल पर रोक लगाने की गुहार लगाई है.
Indigo vs Mahindra 6e Update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) और दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के बीच '6E' ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर कानूनी विवाद शुरू हो गया है. इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (Mahindra Electric Automobile Limited) पर ट्रेडमार्क उल्लंघन (Trademark Infringement) को लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया है.
स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि, कंपनी की सब्सिडियरी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड ने 26 नवंबर 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी (SUV), BE 6e और XEV 9e पर से पर्दा उठाया है. एम एंड एम के मुताबिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल ने क्लास 12 (व्हीकल्स) के तहत BE 6e जो कि उसके इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी पोर्टफोलियो का हिस्सा है उसके ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया हुआ है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सफाई में कहा, कंपनी को इसमें कोई विवाद नजर नहीं आता है क्योंकि BE 6e कोई 6E ट्रेडमार्क नहीं है. ये इंडिगो के “6E” ट्रेड मार्क से पूरी तरह अलग है जो कि एयरलाइंस को प्रदर्शित करता है और इसमें किसी प्रकार का कोई कंफ्यूशन नहीं है. और ये अपनी अलग स्टाइलिंग उनकी विशिष्टता पर अधिक जोर देती है.
अपनी सफाई मे महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, कंपनी और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल ने ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की चिंताओं का संज्ञान लिया है जो कि हमारा इरादा नहीं था. कंपनी और महिंद्रा इलेक्ट्रिक इंडिगो के साथ मिलकर समाधान खोजने के लिए चर्चा में लगे हुए हैं.
इंडिगो के पास देश की घरेलू एविएशशन सेक्टर में 60 फीसदी हिस्सेदारी है और कंपनी लंबे समय से अपनी ब्रांडिंग के लिए "6E" का इस्तेमाल करती रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो ने जो मुकदमा दर्ज कराया उसमें कहा गया है कि महिंद्रा ने जानबूझकर एविएशन इंडस्ट्री के साथ खुद को जोड़ने की कोशिश की है और ये बताने की कोशिश की है उसकी कार कॉकपिट के समान नजरआती है. दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर इंडिगो ने फौरन महिंद्रा के इसकदम पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें