Indigo दे रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका, सिर्फ 1700 रुपये में बुक हो जाएगा टिकट, जानिए किन शहरों में कर सकते हैं यात्रा
Indigo Flight Ticket Price: अगर आप भी नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो (Indigo) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलाइन आपको सिर्फ 1700 रुपये में हवाई सफर करने का मौका दे रही है.
![Indigo दे रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका, सिर्फ 1700 रुपये में बुक हो जाएगा टिकट, जानिए किन शहरों में कर सकते हैं यात्रा indigo flight ticket offer indigo flight ticket price cheap flights from delhi indigo flight ticket booking Indigo दे रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका, सिर्फ 1700 रुपये में बुक हो जाएगा टिकट, जानिए किन शहरों में कर सकते हैं यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/a23b7b53fdc6a07d83d9325cd3ebb1b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indigo Flight Ticket Booking: अगर आप भी नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो (Indigo Airline) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो एयरलाइन आपको सिर्फ 1700 रुपये में हवाई सफर करने का मौका दे रही है. आप चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, वाराणसी, जम्मू, भोपाल, श्रीनगर, अहमदाबाद, पटना, गोआ, कोच्चि, मुंबई, रांची समेत कई शहरों में हवाई सफर करने का मौका दे रही है.
Indigo ने किया ट्वीट
इंडिगो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि जल्द पैकिंग करें क्योंकि हम आपके यात्रा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा आप इस लिंक https://bit.ly/3ExeheG के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
चेक करें फ्लाइट्स का किराया (Flights Fare Offer)
- दिल्ली से चंडीगढ़ - 1703
- दिल्ली से लखनऊ - 1722
- दिल्ली से जयपुर - 1761
- दिल्ली से इंदौर - 1784
- कोच्चि से गोआ - 2999
- विशाखापट्टनम से मुंबई - 3218
- अहमदाबाद से रांची - 3381
- बेंगलुरू से राजकोट - 3599
- पुणे से तिरुवन्नतपुरम - 3963
- जयपुर से गोआ - 3999
स्पाइसजेट भी लेकर आया है ऑफर
इसके अलावा स्पाइसजेट भी Wow Winter Sale लेकर आई है. इस सेल के तहत आप 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक टिकट बुकिंग कर सकतो हैं. इस ऑफर में आपको डोमेस्टिक रुट्स पर हवाई यात्रा करने के लिए मिनिमम 1122 रुपये खर्च करने होंगे.
गो फर्स्ट भी दे रहा 20 फीसदी डिस्काउंट
इसके अलावा गो फर्स्ट एयरलाइन ग्राहकों को घरेलू उड़ान पर 20 फीसदी की छूट दे रही है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ उन ही लोगों को मिलेगा, जिनके दूसरी डोज लग चुकी है. कोरोना की जिन भी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है सिर्फ वही लोग इसका फायदा ले सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)