IndiGo International Flights: घरेलू मार्केट की बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरनेशनल मार्केट (IndiGo International Flights) में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में कंपनी कई देशों के लिए नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्लान कर रही है. हाल में कंपनी ने इसके लिए टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ पार्टनरशिप की है. अब कंपनी तुर्की के रास्ते स्विट्जरलैंड और पुर्तगाल तक फ्लाइट्स शुरू करने वाली है. ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में भारत और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा रहेगी.


इस मामले पर जानकारी देते हुए इंडिगो (IndiGo) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारत से तुर्की, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में इंडिगो ने यह फैसला लिया है कि वह तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी. इसके बाद तुर्की से बासेल, जेनेवा, लिस्बन, पोटरे आदि जैसे कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू की जाएगी. यह फ्लाइट्स कुल 19 शहरों में शुरू की जाएगी.


यात्रियों को मिलेगी सस्ते किराए की सौगात
इंडिगो ने इस मामले पर जानकारी देते हुए आगे कहा कि एयरलाइन का केवल यह मकसद नहीं है कि वह अपने इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को बढ़ाएं, लेकिन वह लोगों के सफर को किफायती भी बनना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों को सही समय पर पहुंचाने और अच्छी सुविधा देने की भी पूरी कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग इन देशों में घूमने को जाते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसके अलावा विदेश में काम करने वाले कई लोग इन छुट्टियों में अपने घर आते हैं.


स्विट्जरलैंड की टिकटों की रहती है भारी मांग
आपको बता दें कि भारत से हर साल बड़ी संख्या में लोग धरती के स्वर्ग स्विट्जरलैंड (Switzerland) जाते हैं. इस स्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल भारत समेत पूरी दुनिया से लाखों सैलानी स्विट्जरलैंड जाते हैं. ऐसे में इंडिगो की फ्लाइट इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ाने में मदद करेगी. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि सस्ती एयर टिकट से यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Twitter: Elon Musk ने ट्विटर के 'सस्पेंड अकाउंट्स' को लेकर कहा- ट्रंप के बाद कई और यूजर्स के अकाउंट होंगे बहाल