Indigo Sale: घरेलू हवाई सफर सिर्फ 1199 रुपये में- 4499₹ में विदेशी उड़ान-बचे हैं चंद घंटे तो जानें ऑफर
Indigo Gateway Sale Discount: इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए साल के आखिर में सस्ता हवाई सफर करने का मौका निकाला है. इसमें घरेलू सफर पर 1199 रुपये और इंटरनेशनल उड़ान पर 4499 रुपये खर्च होंगे.
Indigo Gateway Sale Discount: बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए इंडिगो गेटवे सेल डिस्काउंट का ऑफर निकाला है और इसके जरिए एयरलाइन अपने हवाई यात्रियों को बेहद सस्ते में सफर करा रही है. इंडिगो ने घरेलू यात्रियों के लिए केवल 1199 रुपये में हवाई उड़ान भरने का ऑफर निकाला है. इसके साथ ही विदेशी उड़ानों के लिए केवल 4499 रुपये में एयर टिकट का मौका ये एयरलाइन मुहैया करा रही है.
इंडिगो गेटवे सेल डिस्काउंट के लिए चंद घंटे ही बचे हैं
आपके लिए खास बात ये है कि इस ऑफर के लिए आपके पास चंद घंटे ही बचे हैं. आज रात 11.59 बजे तक के लिए इंडिगो की ऑफर सेल चल रही है तो अगर आप भी इस न्यू ईयर पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी टिकट बुक करना चाहिए.
क्या करना होगा सस्ते फ्लाइट टिकटों के लिए
IndiGo वेबसाइट के जरिए या IndiGo मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड या iOS) के जरिए आप ये टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा आपके पास IndiGo WhatsApp (+917065145858) के जरिए भी सस्ते टिकट बुक कराने का ऑप्शन है.
कब से कब तक कर सकते हैं सस्ती उड़ानों में सफर
इंडिगो गेटवे सेल डिस्काउंट एक लिमिटेड सेल है और इसके जरिए आप आज रात तक सस्ते टिकट बुक करा सकते हैं. इन सस्ते टिकटों के जरिए आप 23 जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इसके जरिए आप घरेलू उड़ानों के लिए 1199 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 4499 रुपये में सफर कर सकते हैं.
IndiGo's Getaway Sale is live.🎁
— IndiGo (@IndiGo6E) December 23, 2024
Book flights with fares starting at just ₹1,199.
Additionally, save up to 15% on select 6E Add-ons and get XL seats starting at ₹599.
The sale ends on 25th December, 2024. Book now: https://t.co/dj82DlGwPw. T&C Apply. #goIndiGo@FederalBankLtd pic.twitter.com/OBAWE2EICv
डिस्काउंटेड फेयर के साथ इंडिगो के एडिशनल ऑफर्स भी
इस ऑफर पीरीयड के लिए डिस्काउंटेड फेयर के साथ इंडिगो के एडिशनल ऑफर्स भी हैं. इसमें प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज ऑप्शन के लिए इंडिगो 15 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर 15 किलोग्राम, 20 किलोग्राम और 30 किलोग्राम वाले एक्स्ट्रा बैगेज के लिए हैं. इसके अलावा स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन के लिए भी ये 15 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
इसके अलावा एयरलाइन इमरजेंसी एक्सएल (एक्स्ट्रा लेगरूम) सीट के लिए घरेलू उड़ानों में 599 रुपये प्रति सीट की पेशकश कर रही है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए ये एक्स्ट्रा लेगरूम सीट के लिए आप केवल 699 रुपये अतिरिक्त देकर ये सीटें बुक कर सकते हैं.
एयरलाइन ने कहा कि कस्टमर्स 31 दिसंबर 2024 तक पूरी की गई बुकिंग पर घरेलू उड़ानों पर क्रमशः 15 फीसदी और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 10 फीसदी की फ्लैट छूट का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें