Indigo: बोइंग से 500 जेट खरीदने की डील को लेकर इंडिगो का आया बड़ा बयान
Indigo Plans to Buy Jet: इंडिगो के बोइंग से 500 जेट खरीदने की खबर को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इंडिगो के विमान की खरीदारी को लेकर कंपनी के प्रतिनिधि ने जानकारी दी है.
![Indigo: बोइंग से 500 जेट खरीदने की डील को लेकर इंडिगो का आया बड़ा बयान IndiGo has not finalized the 500 jet planes buying deal from Boeing yet says Company Indigo: बोइंग से 500 जेट खरीदने की डील को लेकर इंडिगो का आया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/4f7a4b084c31d2666992d8685d1f90621677225141598267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IndiGo Plans to Buy Jet: देश के एयरलाइन सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है और लगातार नए विमानों की खरीद के बारे में खबरें आ रही हैं. हाल ही में रॉयटर्स के हवाले से खबर आई थी कि इंडिगो की विश्व की जानीमानी कंपनियों बोइंग और एयरबस से 500 जेट खरीदने की योजना है. हालांकि अब इसे लेकर इंडिगो ने खुद एक बयान दिया है. इंडिगो के एक प्रतिनिधि ने बताया है कि फिलहाल इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई डील फाइनल हुई नहीं है. शुक्रवार को ही रॉयटर्स ने इस बात को लेकर खबर दी थी कि इंडिगो की 500 जेट खरीदने के लिए कंपनी के साथ चर्चा चल रही है.
इंडिगो का क्या है कहना
देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि हालांकि वो प्लेन मैन्यूफैक्चर्रर्स के साथ लगातार चर्चा कर रही है क्योंकि अपनी ग्रोथ के अगले चरण पर काम कर रही है. लेकिन अभी भी हमने इस पर कोई डील फाइनल नहीं की और ना ही कोई फैसला लिया है जैसा कि खबरों में बताया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि वो अनुमानों पर बयान नहीं देती है और जब भी कोई अपडेट होगा तो वो दिया जाएगा.
देश में एयर इंडिया ने की है विमानों के लिए ऐतिहासिक डील
14 फरवरी को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने 470 जेट का ऑर्डर बोइंग और एयरबस को दिया था और इस तरह का ऑर्डर देने वाली पहली कंपनी बनी है. टाटा समूह की एयर इंडिया 220 जेट विमान बोइंग से खरीद रही है और 250 विमान एयरबस से खरीद रही है. घरेलू एविएशन इंडस्ट्री में इंडिगो का 55 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहला स्थान है और एयर इंडिया का 10 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान है.
फ्रांस के वित्त मंत्री ने दिए थे संकेत
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इंडिगो अब तक फ्रांस के एयरबस से नैरो-बॉडी जेट की एक विशेष खरीदार रही है. फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायरे ने पिछले महीने कहा था कि इंडिगो यूरोपीय प्लेन निर्माता से कई सौ विमानों का ऑर्डर देने के करीब है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है कि दोनों कंपनियों के बीच चर्चा जारी है और इसमें मुख्य रूप से मिड साइज वाइड बॉडी जेट्स के साथ -साथ 787 ड्रीमलाइनर प्लेन और एयरबस ए30नियो की खरीदारी को लेकर विचार जारी है.
ये भी पढ़ें
Toll: एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, जानें कब से और कितना महंगा होगा सफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)