Indigo Hikes Salary: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस इंडिगो ने शानदार नतीजे घोषित करने के बाद अपने पायलट्स और केबिन क्रू के सैलेरी में इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि सैलेरी में बढ़ोतरी का फैसला एक अक्टूबर 2023 से लागू होगा. 


इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट असिम मित्रा ने कहा कि, सबसे पहले हमने खुद को आगे बढ़ाते हुए वित्तीय तौर पर मजबूत किया. हमने समीक्षा करने के बाद कोविड पूर्व स्तरों पर वेतन भत्तों को फिर से बहाल किया. आने वाले दिनों में हम अपने एचआर टीम के साथ मिलकर फ्लाइट क्रू की सैलेरी बढ़ाने पर काम करेंगे. रिवाइज्ड सैलेरी स्ट्रक्चर एक अक्टूबर से प्रभावी होगा. 


इंडिगो ने अपने पायलट्स और केबिन क्रू के वेतन बढ़ोतरी पर काम करना शुरू कर दिया है और एयरलाइंस के इस फैसला का फायदा 4500 फ्लाइट्स क्रू को होगा. पिछली तिमाही जनवरी से मार्च के नतीजों के ऐलान के बाद एयरलाइंस ने अपने क्रू मेबर्स को सैलेरी का 3 फीसदी बोनस देने का ऐलान किया था. 


बुधवार को ही इंडिगो ने 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. और कंपनी को पहली तिमाही में रिकॉर्ड 3090 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो एयरलाइंस के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है. घरेलू एविएशन मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर 60 फीसदी से भी ज्यादा है.  


दरअसल मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कच्चे तेल के दामों में कमी के चलते सस्ते हवाई ईंधन, गर्मी की छुट्टी के चलते एयर ट्रैवल की भारी मांग और गो फर्स्ट के उड़ानें रद्द होने का जबरदस्त फायदा मिला था. इसी के चलते कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और उसका फायदा कंपनी अपने पायलट्स और केबिन क्रू मेंबर्स को देने जा रही है.  


बहरहाल शानदार नतीजों के बाद भी इंडिगो का स्टॉक 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ 2448 रुपये पर क्लोज हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Stalled Projects: अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे होम बायर्स को राहत देने की तैयारी, कमिटी ने सौंपी सरकार को सिफारिश