Indigo Aircraft Order: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में पिछले कुछ महीने में बहुत बड़े बदलाव आए हैं. देश की कई एयरलाइंस ने बड़े पैमाने पर नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर (Aircraft Order) दिए हैं. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है. घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने 20 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला अपने अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल ऑपरेशन को और अधिक बढ़ाने के लिए किया है.
लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार है जब इंडिगो एयरलाइंस ने वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर करने का फैसला किया है. फिलहाल एयरलाइंस एयरबस 320 और छोटे ATR एयरक्राफ्ट का ही संचालन करता है. इसके अलावा कंपनी टर्किश एयरलाइंस की बोइंग 777 (Boeing 777) एयरक्राफ्ट को भी भारत से इस्तांबुल के बीच ऑपरेट करती है.
एयरबस और बोइंग से कर रही बातचीत
मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस फिलहाल वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के लिए दुनिया की बड़ी एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एयरबस और बोइंग से पिछले एक साल से बातचीत कर रही है. इस मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने बताया कि इस साल तक इंडिगो इस एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे देगी. इस ऑर्डर के साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिगो अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ा मार्केट प्लेयर बनने की कोशिश कर रही है. इस प्लेन के जरिए एयरलाइंस कंपनी ग्राहकों को लंबे डेस्टिनेशन तक के यात्रा की सुविधा दे सकेगी.
कब तक मिल सकेगी एयरक्राफ्ट की डिलीवरी?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर एयरलाइंस अब इस वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देती है तो उसे इन विमानों की डिलीवरी मिलने में कम से कम साल 2025 तक का समय लगेगा. फिलहाल इस ऑर्डर की प्रक्रिया को खत्म होने में 6 महीने का और वक्त लग सकता है. ऐसे में कंपनी का प्लान है कि वह ज्यादा से ज्यादा बड़े एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे जिससे वह अपनी विमान की कमी को पूरा कर सके. इस मामले पर इंडिगो ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ा हिस्सेदार बनने की है प्लानिंग
इंडिगो घरेलू मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदार रही है. अब कंपनी की प्लानिंग है कि वह अपने हिस्सेदार को अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी बढ़ाए. इसके लिए कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा वाइड-बॉडी के एयरक्राफ्ट के ऑर्डर देने का प्लान बना रही है. अब तक भारतीय विमानन उद्योग की सबसे बड़ी विमानन कंपनी की एयरलाइंस एयरबस से नैरो-बॉडी जेट्स की विशेष खरीदार कर रही है. दिसंबर 2022 तक इंडिगो के पास 302 एयरक्राफ्ट जिसमें से 288 प्लेन नैरो-बॉडी जेट्स हैं. ऐसे में बड़े जेट्स का ऑर्डर देकर कंपनी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े हिस्सेदार के रूप में उभरना चाहती है.
ये भी पढ़ें-