Indigo - Airbus Deal Likely: एयर इंडिया (Air India) के बाद भारत की सबसे बड़ी घरेलू बजट एयरलाइंस इंडिगो ( Indigo) भी नए विमानों के खरीद के लिए आर्डर देने की तैयारी में है. इंडिगो विमानों के इस डील के लिए यूरोप की दिग्गज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस के साथ बातचीत कर रही है. ये खुलासा भारत में जी-20 के बैठक में शिरकत करने आए फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ली मायर (Bruno Le Maire) ने किया है. 


फ्रांस की पब्लिकेशन ग्रुप Les Echos के मुताबिक इंडिगो के साथ एयरबस की ये डील फ्रांस के ली बॉरगेट (Le Bourget) में होने वाले फ्रेंच एयरशो में किया जाएगा. इस डील को लेकर एयरबस के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को कहा कि कंपनी लगातार एयरलाइंस के साथ बातचीत करती रहती है. लेकिन उन्होंने किसी भी कंपनी का साथ किसी भी प्रकार की बातचीत पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.  


बीते हफ्ते ही टाटा समूह ने 470 नए विमानों का आर्डर बोइंग और एयरबस को दिया है. और कंपनी के पास इसके अतिरिक्त 370 और प्लेन के आर्डर करने का ऑप्शन उपलब्ध है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विमानों का आर्डर देने का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो पहले अमेरिकन एयरलाइंस के नाम था जिसने 2011 में 460 विमानों का आर्डर एक साथ दिया था. 


इंडिगो मौजूद समय में देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस है. लेकिन आने वाले दिनों में उसे टाटा समूह के एयर इंडिया से उसके वर्चस्व को जबरदस्त चुनौती मिलने वाली है. एयर इंडिया विस्तारा, एयरएशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का आपस में विलय कर बड़ी एयरलाइंस कंपनी तैयार करने जा रही है. इसी चुनौती का सामना करने के लिए अब इंडिगो भी तैयारी में जुट गई है. 


सरकार अगले 5 वर्षों में 80 नए एयरपोर्ट बनाने जा रही है जिसके बाद देश में कुल 220 एयरपोर्ट हो जायेंगे. बोईंग की रिपोर्ट के मुताबिक 2041 तक भारत में हर साल 7 फीसदी के दर से पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने का अनुमान है. भारत में बढ़ते एयर ट्रैवल की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू एयरलाइंस कंपनियों को 2210 नए प्लेन का आर्डर करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Wheat-Atta Price Hike: सरकार का दावा, 3 बार ई-ऑक्शन में गेहूं बेचने पर कम हुए दाम, पर रिटेल मार्केट में अभी भी महंगा मिला रहा गेहूं-आटा