Indigo Update: एविएशन सेक्टर में अपनी पैठ और मजबूत करेगी इंडिगो, पहली बार दिया 30 वाइडबॉडी प्लेन का आर्डर
Indigo Update: ये पहला मौका है जब इंडिगो ने वाइडबॉडी प्लेन को अपने फ्लीट में शामिल करने जा रही है. फिलहाल इंडिगो दो B777 वाइडबॉडी एयरक्रॉफ्ट ऑपरेट करती है
India Aviation Sector: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस इंडिगो ने पूरी दुनिया में पांव पसारने की तैयारी में है. अपने नेटवर्क को विस्तार करने और देश के मेट्रो शहरों के साथ पूरी दुनिया को जोड़ने के लिए इंडिगो ने 30 नए A350-900 वाइडबॉडी एयरक्रॉफ्ट फ्रांस की एयरबस से खरीदने का फैसला किया है. ये डील 4 से 5 बिलियन डॉलर का होने का अनुमान है. इंडिगो के पास इन 30 विमानों के अलावा भविष्य के जरूरतों को पूरा करने के लिए 70 एडिशनल एयरबस A350 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का पर्चेज राइट्स भी है.
मेट्रो शहरों को दुनिया से जोड़ने की तैयारी
रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इंडिगो ने कहा कि इंडिगो ने 30 A350-900 एयरक्रॉफ्ट का आर्डर दिया है जिससे इंडिगो अपने पंख के फैलाने के साथ नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी. देश के अलग अलग मेट्रो शहरों से दुनिया को इंडिगो जोड़ सकेगा. एयरक्रॉफ्ट में रोल्स रॉयस ट्रेंट XWB इंजन से लैस होगा. इंडिगो ने बताया कि 2027 से इन विमानों की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. इन विमानों का फ्यूल टैंक बड़ा होता है और ये लंबी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं.
1000 विमानों का आर्डरबुक
मौजूदा समय में इंडिगो 350 एयरक्रॉफ्ट ऑपरेट करता है. बीते साल जून 2023 में इंडिगो ने एक ही बार में एयरबस को 500 एयरक्रॉफ्ट आर्डर देने का इतिहास रचा था. इसके साथ ही A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट का आर्डरबुक बढ़कर 1000 एयरक्रॉफ्ट्स हो चुका है जो कि अगले एक दशक में डिलिवर किया जाएगा. इंडिगो के आर्डरबुक में A320NEO, A321NEO और A321XLR एयरक्रॉफ्ट शामिल है. इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स (Pieter Elbers) ने 30 A350-900 एयरक्रॉफ्ट का आर्डर प्लेस करने पर कहा, इंडिगो के लिए ये ऐतिहासिक क्षण है और ये एयरलाइन के साथ इंडियन एविएशन के भविष्य को दिशा देने का काम करेगा.
पहली बार वाइडबॉडी प्लेन का आर्डर
ये पहला मौका है जब इंडिगो ने वाइडबॉडी प्लेन को अपने फ्लीट में शामिल करने जा रही है. फिलहाल इंडिगो दो B777 वाइडबॉडी एयरक्रॉफ्ट ऑपरेट करती है जो टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) से लीज पर लिया गया है. बीते साल इंडिगो के अलावा टाटा समूह की एयर इंडिया ने भी फरवरी 2023 में 470 विमानों का आर्डर दिया था. जिसमें 250 विमान एयरबस को और 220 का आर्डर बोइंग को दिया गया है. अकासा एयर ने 150 B737 MAX एयरक्रॉफ्ट का आर्डर बोइंग को दिया है.
तेजी से बढ़ रहा भारत का एविएशन सेक्टर
भारत में हवाई यात्रियों की संख्या शानदार ग्रोथ दिखा रहा है. 2023 कैलेंडर ईयर में एयर पैसेंजर ट्रैफिक 153 मिलियन (15.3 करोड़) रही है. और सरकार का अनुमान है कि 2030 तक देश में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी यानि 300 मिलियन (30 करोड़) हो जाएगी. घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक सालाना 15 फीसदी के दर से बढ़ रहा है जबकि इंटरनेशनल एयर पैसेंजर ट्रैफिक 6.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है. भारत का घरेलू एविएशन मार्केट दुनिया का तीसरा और इंटरनेशनल सिविल एविएशन मार्केट सातवें स्थान पर है और दोनों को जोड़ दें तो भारत का एविएशन मार्केट पांचवें स्थान पर है. एक तरफ भारत का सिविल एविएशन मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 2040 तक भारत को 2840 नए एयरक्रॉफ्ट की दरकार होगी. इतने विमानों के अलावा भारत को 41,000 पायलट्स और 47,000 टेक्निकल स्टॉफ की भी जरुरत होगी.
ये भी पढ़ें
Swiggy IPO: स्विगी ने आईपीओ के दस्तावेज किए जमा, 10000 करोड़ रुपये का होगा इश्यू