Indigo Penalty: देश की बजट एयरलाइन इंडिगो ने इसी साल जनवरी में मुंबई हवाई अड्डे के पास घटी घटना के लिए 70 लाख रुपये का जुर्माना चुका दिया है. इंडिगो ने यह जुर्माना रेगुलेटर यानी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस)  को चुकाया है. इंडिगो ने मुंबई हवाई अड्डे पर जनवरी में हुई घटना के लिए बीसीएएस को 70 लाख रुपये का जुर्माना क्यों चुकाया, जानिए यहां-


क्या था पूरा मामला


14 जनवरी को जब दिल्ली में घना कोहरा था तो उसकी वजह से गोवा-दिल्ली उड़ान डिले यानी लेट हो गई. इस फ्लाइट के यात्री मुंबई में उतरने पर विमान से बाहर निकल आए, कुछ लोग टरमैक पर बैठ गए और खाना खा रहे थे. इस घटना के बाद बीसीएएस ने इंडिगो को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया और उसके बाद 1.2 करोड़ रुपये का प्रारंभिक जुर्माना भी लगाया. इंडिगो ने इस साल 14 जनवरी को मुंबई हवाई अड्डे पर हुई घटना के चलते 1.2 करोड़ रुपये की पेनल्टी को कम करने का आग्रह किया. इस घटना के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद बीसीएएस ने इंडिगो के ऊपर लगाई गए 1.2 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर 70 लाख रुपये कर दिया जो कल एयरलाइन ने चुका दिया है.


BCAS ने 1.2 करोड़ रुपये के जुर्माने को 70 लाख रुपये में बदला


मुंबई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के पास हवाई यात्रियों के खाना खाने की घटना के बारे में 70 लाख रुपये का घटा हुआ जुर्माना चुकाना पड़ा. हालांकि ये 70 लाख रुपये भी इंडिगो के लिए राहत की खबर है क्योंकि पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने 18 जनवरी को एयरलाइन पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इंडिगो ने शेयर बाजार को बताया कि BCAS ने उसकी अपील पर 12 अगस्त के आदेश के जरिये जुर्माने को घटाकर 70 लाख रुपये कर दिया था और एयरलाइन ने कहा कि उसने 10 सितंबर, 2024 को बीसीएएस को संशोधित जुर्माना राशि का भुगतान कर दिया.


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी इंडिगो ने जानकारी


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइल की गई जानकारी में इंडिगो ने कहा है कि उसकी अपील पर BCAS ने 12 अगस्त को जुर्माने की रकम घटाकर 70 लाख रुपये कर दी थी. इसके एक महीने के भीतर ही (10 सितंबर 2024) इंडिगो ने ये पेनल्टी चुका दी है.


ये भी पढ़ें


Kumar Mangalam Birla: वोडाफोन आइडिया में बिड़ला ने बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीद डाले 1.86 करोड़ एक्स्ट्रा शेयर